CISF के जिस कांस्टेबल ने कंगना रनौत को मारा था थप्पड़, उसपर केस हो गया दर्ज, जानें अबतक का अपडेट

Kangana Ranaut CISF Constable: आरोपी कांस्टेबल कुलविंदर कौर के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है। कांस्टेबल कुलविंदर कौर के खिलाफ आईपीसी की धारा 323 और 341 के तहत मामला दर्ज हुआ है।

kangana cisf

कंगना को थप्पड़ मारने वाली CISF कांस्टेबल के खिलाफ एफआईआर

Kangana Ranaut CISF Constable: भाजपा सांसद और बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनौत को जिस सीआईएसएफ कांस्टेबल ने चंडीगढ़ एयरपोर्ट पर थप्पड़ मारा था, उसके खिलाफ अब एफआईआर दर्ज हो गई है। आरोपी कांस्टेबल कुलविंदर कौर के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है। कांस्टेबल कुलविंदर कौर के खिलाफ आईपीसी की धारा 323 और 341 के तहत मामला दर्ज हुआ है।

कंगना को कांस्टेबल ने क्यों मारा थप्पड़

हाल ही में मंडी से लोकसभा सांसद चुनी गईं कंगना रनौत को गुरुवार को चंडीगढ़ हवाई अड्डे पर एक सीआईएसएफ कर्मी ने थप्पड़ मार दिया था। महिला कांस्टेबल कुलविंदर कौर किसान प्रदर्शन पर कंगना रनौत के रुख को लेकर नाराज थीं। सोशल मीडिया पर प्रसारित हो रहे एक अन्य वीडियो में गुस्साई महिला सिपाही घटना के बाद लोगों से बात करती हुई दिखाई दे रही है। महिला कर्मी ने एक वीडियो में कहा- "कंगना ने एक बयान दिया था कि दिल्ली में किसान 100-200 रुपये लेकर प्रदर्शन कर रहे हैं। उस दौरान मेरी मां भी प्रदर्शनकारियों में शामिल थी।"

कौन है महिला कांस्टेबल कुलविंदर कौर

कुलविंदर कौर सीआईएसएफ में महिला कांस्टेबल है। कुलविंदर कौर इन दिनों चंडीगढ़ एयरपोर्ट पर तैनात थी। इसी दौरान उसने कंगना को थप्पड़ मार दिया। अधिकारियों ने बताया कि महिला सिपाही कुलविंदर कौर किसान प्रदर्शन पर कंगना रनौत के रुख को लेकर नाराज थीं। उन्होंने बताया कि सिपाही को निलंबित कर उसके खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है। हवाई अड्डों की सुरक्षा का जिम्मा संभालने वाली सीआईएसएफ ने घटना के संबंध में 'कोर्ट ऑफ इंक्वायरी' का भी आदेश दिया है।

क्या बोली कंगना

इस घटना को लेकर कंगना ने कहा कि एयरपोर्ट पर महिला सिपाही उनकी ओर आई। उसने मुझे थप्पड़ मारा और मुझे गाली देनी शुरू कर दी। 'जब मैंने उससे पूछा कि उसने ऐसा क्यों किया, तो उस सिपाही ने कहा कि वह किसान आंदोलन का समर्थन करती है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | देश (india News) और बजट 2024 (Union Budget 2024) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |

लेटेस्ट न्यूज

शिशुपाल कुमार author

पिछले 10 सालों से पत्रकारिता के क्षेत्र में काम करते हुए खोजी पत्रकारिता और डिजिटल मीडिया के क्षेत्र में एक अपनी समझ विकसित की है। जिसमें कई सीनियर सं...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited