CISF के जिस कांस्टेबल ने कंगना रनौत को मारा था थप्पड़, उसपर केस हो गया दर्ज, जानें अबतक का अपडेट

Kangana Ranaut CISF Constable: आरोपी कांस्टेबल कुलविंदर कौर के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है। कांस्टेबल कुलविंदर कौर के खिलाफ आईपीसी की धारा 323 और 341 के तहत मामला दर्ज हुआ है।

कंगना को थप्पड़ मारने वाली CISF कांस्टेबल के खिलाफ एफआईआर

Kangana Ranaut CISF Constable: भाजपा सांसद और बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनौत को जिस सीआईएसएफ कांस्टेबल ने चंडीगढ़ एयरपोर्ट पर थप्पड़ मारा था, उसके खिलाफ अब एफआईआर दर्ज हो गई है। आरोपी कांस्टेबल कुलविंदर कौर के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है। कांस्टेबल कुलविंदर कौर के खिलाफ आईपीसी की धारा 323 और 341 के तहत मामला दर्ज हुआ है।

कंगना को कांस्टेबल ने क्यों मारा थप्पड़

हाल ही में मंडी से लोकसभा सांसद चुनी गईं कंगना रनौत को गुरुवार को चंडीगढ़ हवाई अड्डे पर एक सीआईएसएफ कर्मी ने थप्पड़ मार दिया था। महिला कांस्टेबल कुलविंदर कौर किसान प्रदर्शन पर कंगना रनौत के रुख को लेकर नाराज थीं। सोशल मीडिया पर प्रसारित हो रहे एक अन्य वीडियो में गुस्साई महिला सिपाही घटना के बाद लोगों से बात करती हुई दिखाई दे रही है। महिला कर्मी ने एक वीडियो में कहा- "कंगना ने एक बयान दिया था कि दिल्ली में किसान 100-200 रुपये लेकर प्रदर्शन कर रहे हैं। उस दौरान मेरी मां भी प्रदर्शनकारियों में शामिल थी।"

End Of Feed