संभल हिंसा में यूपी पुलिस का एक्शन, सपा सांसद जियाउर्रहमान बर्क के खिलाफ FIR दर्ज
रविवार की हिंसा के बाद जिला प्रशासन ने निषेधाज्ञा लागू कर दी है और 30 नवंबर तक बाहरी लोगों के प्रवेश पर रोक लगा दी है। संभल तहसील में इंटरनेट सेवाएं 24 घंटे के लिए निलंबित कर दी गईं और सोमवार के लिए सभी स्कूलों में छुट्टी घोषित कर दी है।
जियाउर्रहमान के खिलाफ एफआईआर दर्ज
Ziaur Rahman Burq Sambal Violence: संभल हिंसा मामले में सपा सांसद जियाउर्रहमान बर्क के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है। बर्क पर लोगों को उकसाने का आरोप है। पुलिस ने इस संबध में बर्क पर एफआईआर दर्ज की है। संभल में मुगलकालीन मस्जिद के अदालत के आदेश पर किए गए सर्वेक्षण का विरोध कर रहे प्रदर्शनकारियों और पुलिस के बीच झड़प में एक और घायल व्यक्ति की मौत के बाद मरने वालों की संख्या बढ़कर चार हो गई है। अधिकारियों ने सोमवार को यह जानकारी दी। जिला प्रशासन ने पहले ही निषेधाज्ञा लागू कर दी है और 30 नवंबर तक बाहरी लोगों के प्रवेश पर रोक लगा दी है। पुलिस उपमहानिरीक्षक (मुरादाबाद) मुनिराज ने बताया कि हिंसा में घायल एक व्यक्ति की इलाज के दौरान मौत हो गई। जिला मजिस्ट्रेट राजेंद्र पेंसिया ने रविवार देर रात कहा कि निषेधाज्ञा आदेश भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) के प्रावधानों के तहत जारी किया गया है।
30 नवंबर तक बाहरी लोगों के प्रवेश पर रोक
रविवार की हिंसा के बाद जिला प्रशासन ने निषेधाज्ञा लागू कर दी है और 30 नवंबर तक बाहरी लोगों के प्रवेश पर रोक लगा दी है। संभागीय आयुक्त (मुरादाबाद) औंजनेय कुमार सिंह ने रविवार को कहा कि उपद्रवियों द्वारा गोलियां चलाई गईं, इसमें पुलिस अधीक्षक के पीआरओ के पैर में गोली लगी, सर्कल अधिकारी को छर्रे लगे और 15 से 20 सुरक्षाकर्मी घायल हो गए। उन्होंने कहा कि एक कांस्टेबल के सिर में भी गंभीर चोट लगी है जबकि डिप्टी कलेक्टर के पैर में फ्रैक्चर हो गया है।
संभल तहसील में इंटरनेट सेवाएं 24 घंटे के लिए निलंबित कर दी गईं और जिला प्रशासन ने सोमवार के लिए सभी स्कूलों में छुट्टी घोषित कर दी है। कांग्रेस ने रविवार को आरोप लगाया कि निर्दोष लोगों की हत्या के लिए आदित्यनाथ प्रशासन पूरी तरह से जिम्मेदार है और केवल भाजपा-आरएसएस संभल में शांति और सद्भाव को आग लगाने के लिए दोषी है। कांग्रेस ने कहा कि प्रदर्शनकारियों पर सीधी गोलीबारी के वीडियो में आदित्यनाथ और भाजपा-आरएसएस की सुनियोजित साजिश के भयानक परिणाम दिख रहा है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। देश (India News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
करीब 18 वर्षों से पत्रकारिता के पेशे से जुड़ा हुआ हूं। इस दौरान प्रिंट, टेलीविजन और डिजिटल का अनुभव हासिल किया। कई मीडिया संस्थानों में मिले अनुभव ने ...और देखें
Maharashtra: धनंजय मुंडे को झटका, महाराष्ट्र में प्रभारी मंत्रियों की सूची में नहीं मिली जगह
Mann Ki Baat: साल 2025 की पहली 'मन की बात' 19 जनवरी को करेंगे पीएम मोदी
Punjab State Lohri Makar Sankranti Bumper Lottery 2025 Winners: किसने जीता पंजाब लॉटरी का पहला बंपर इनाम, देखिए वो टिकट नंबर, जिसपर लगा जैकपॉट
Nagaland State Lottery Result Today 8 PM 2025 LIVE: आ गया नागालैंड स्टेट लॉटरी का रिजल्ट, जानिए किसे लगा जैकपॉट, कौन बड़ा करोड़पति
महाकुंभ की व्यवस्था देख CM योगी का मुरीद हुआ विदेशी नागरिक; रैन बसेरा को लेकर कही ये बात
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited