बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ POCSO एक्ट के तहत FIR दर्ज, महिला पहलवानों ने की थी शिकायत

भारतीय कुश्ती महासंघ के अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ यौन उत्पीड़न के आरोपों को लेकर महिला पहलवानों की शिकायत पर एफआईआर दर्ज की गई। एक एफआईआर POCSO एक्ट के तहत दर्ज की गई।

नई दिल्ली: भारतीय कुश्ती महासंघ के अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ महिला पहलवानों के यौन उत्पीड़न के आरोपों को लेकर दिल्ली पुलिस ने शुक्रवार को दो FIR दर्ज कीं। एक POCSO एक्ट के तहत एफआईआर दर्ज की गई है। पहलवान कई दिनों से दिल्ली के जंतर मंतर पर धरना दे रहे हैं।

पुलिस के एक सीनियर अधिकारी ने बताया कि महिला पहलवानों की शिकायत पर कनॉट प्लेस थाने में दो FIR दर्ज की गई हैं। उन्होंने बताया कि पहली प्राथमिकी एक नाबालिग द्वारा लगाए गए आरोपों से संबंधित है, जिसके तहत यौन अपराधों से बाल संरक्षण (POCSO) अधिनियम समेत भारतीय दंड संहिता (IPC) की प्रासंगिक धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है।

End Of Feed