AAP दफ्तर के बाहर TIMES NOW नवभारत रिपोर्टर आकांक्षा खजूरिया से बदसलूकी मामले में FIR दर्ज

AAP Leader: दिल्ली में AAP दफ्तर के बाहर TIMES NOW नवभारत रिपोर्टर आकांक्षा खजूरिया से बदसलूकी मामले में FIR दर्ज कर ली गई है।

TIMES NOW नवभारत रिपोर्टर से बदसलूकी

Times Now नवभारत की रिपोर्टर आकांक्षा खजूरिया के साथ आप नेता की बदसलूकी का मामला सामने आया है। दिल्ली में आम आदमी पार्टी के दफ्तर में रिपोर्टर से बदसलूकी हुई। आप चीफ मीडिया कोऑर्डनेटर ने रिपोर्टर आकांक्षा से बदसलूकी की और उनका कैमरा भी तोड़ दिया गया था, वहीं अब नवभारत रिपोर्टर से बदसलूकी मामले में FIR दर्ज कर ली गई है।

दिल्ली पुलिस ने इस मामले में 323, 506, 509, 427 समेत कई धाराओं में FIR दर्ज की है, गौर हो कि आप नेता से सवाल-जवाब के दौरान रिपोर्टर और कैमरामैन से धक्का-मुक्की भी हुई जिसमें कैमरा चकनाचूर हो गया था।

'वो एक बार फिर गुंडागर्दी पर उतर आई है'

दरअसल, एक और सनसनीखेज खुलासे में प्रवर्तन निदेशालय यानी ईडी की तरफ से गृह मंत्रालय को भेजे गए डोजियर के मुताबिक आम आदमी पार्टी ने विदेशों से फंडिंग में बड़ा खेल किया है। ये पूरा डोजियर नवभारत के पास है। जिसकी एक झलक हम दिखा चुके हैं। और सिर्फ बानगी देखकर आम आदमी पार्टी इस हद तक बौखला गई है कि वो एक बार फिर गुंडागर्दी पर उतर आई है।

End Of Feed