एकनाथ शिंदे पर कमेंट मामले ने पकड़ा तूल, कुणाल कामरा के खिलाफ FIR दर्ज, हैबिटेट क्लब में हुई तोड़फोड़ पर भी पुलिस का एक्शन
पुलिस ने शिवसेना युवा सेना (शिंदे गुट) के महासचिव राहुल कनाल और 19 अन्य के खिलाफ कल हैबिटेट स्टैंडअप कॉमेडी सेट पर तोड़फोड़ करने के आरोप में एफआईआर दर्ज की है।

होटल में शिवसैनिकों की तोड़फोड़
FIR in Vandalising The Habitat Standup Comedy Set: मुंबई पुलिस ने स्टैंड-अप कॉमेडियन कुणाल कामरा के खिलाफ एक शो के दौरान महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के खिलाफ कथित तौर पर अपमानजनक टिप्पणी करने के आरोप में एफआईआर दर्ज की है। एक अधिकारी ने बताया कि रविवार रात को शिवसेना के सदस्यों ने खार में हैबिटेट कॉमेडी क्लब को नुकसान पहुंचाया, जहां कामरा ने शिंदे पर "गद्दार" कटाक्ष करते हुए शो फिल्माया था। शिवसैनिकों ने उस होटल को भी नुकसान पहुंचाया, जिसके परिसर में क्लब स्थित है।
कामरा के खिलाफ एफआईआर दर्ज
हैबिटेट में जहां कामरा का शो आयोजित किया गया था, ये वही जगह है जहां विवादास्पद 'इंडियाज गॉट लेटेंट' शो फिल्माया गया था। कामरा द्वारा कथित तौर पर शिंदे के खिलाफ अपमानजनक शब्दों का इस्तेमाल करने वाला एक वीडियो वायरल होने के बाद शिवसेना विधायक मुरजी पटेल ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई। एमआईडीसी पुलिस स्टेशन के एक अधिकारी ने बताया कि शिकायत के आधार पर कामरा के खिलाफ सोमवार की सुबह भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) की विभिन्न धाराओं के तहत एक प्राथमिकी दर्ज की गई। अधिकारी ने बताया कि करीब 2 मिनट के वीडियो में कामरा ने सत्तारूढ़ एनसीपी और शिवसेना का भी मजाक उड़ाया है। उन्होंने बताया कि मामले की जांच चल रही है।
शिवसेना कार्यकर्ताओं के खिलाफ भी केस दर्ज
मुंबई में द यूनिकॉन्टिनेंटल हैबिटेट स्टैंडअप कॉमेडी सेट पर तोड़फोड़ करने के आरोप में एफआईआर दर्ज की गई है। पुलिस ने शिवसेना युवा सेना (शिंदे गुट) के महासचिव राहुल कनाल और 19 अन्य के खिलाफ कल हैबिटेट स्टैंडअप कॉमेडी सेट पर तोड़फोड़ करने के आरोप में एफआईआर दर्ज की है। बीएनएस और महाराष्ट्र पुलिस अधिनियम की विभिन्न धाराओं के तहत एफआईआर दर्ज की गई।
जानें पूरा मामला
शिवसेना कार्यकर्ताओं ने रविवार को मुंबई के खार इलाके में होटल दि यूनिकॉन्टिनेंट में तोड़फोड़ की, जहां स्टैंड-अप कॉमेडियन कुणाल कामरा के शो की शूटिंग की गई थी। यहां उन्होंने उप मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे पर ‘गद्दार’ शब्द के जरिए कटाक्ष किया था। कार्यकर्ताओं ने खार इलाके में स्थित होटल यूनिकॉन्टिनेंटल में तोड़फोड़ की, जहां शो की शूटिंग हुई थी और कामरा के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करने की मांग की। एक पुलिस अधिकारी के अनुसार, शिंदे के खिलाफ कामरा के कटाक्ष का वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आने के बाद पार्टी कार्यकर्ता होटल के सभागार में पहुंचे।
इस वीडियो को शिवसेना (यूबीटी) नेता संजय राउत ने भी एक्स पर पोस्ट किया और लिखा, ‘कुणाल का कमाल।’ कामरा ने फिल्म दिल तो पागल है के एक गाने का इस्तेमाल करके शिंदे पर कटाक्ष किया था। शिवसेना सांसद नरेश म्हस्के ने कामरा को चेतावनी दी कि पूरे देश में शिवसेना कार्यकर्ता उनका पीछा करेंगे। उन्होंने एक वीडियो संदेश में कहा, आपको भारत से भागने के लिए मजबूर होना पड़ेगा। म्हस्के ने आरोप लगाया कि कामरा ने शिवसेना (उबाठा) प्रमुख उद्धव ठाकरे से पैसे लिए हैं और एकनाथ शिंदे को निशाना बना रहे हैं।
उन्होंने उद्धव ठाकरे पर हमला करते हुए कहा, उनकी पार्टी के पास कोई नहीं बचा है, इसलिए वह ऐसे लोगों को काम पर रख रही है। कामरा को अब शिंदे की आलोचना करने के नतीजों का पता चलेगा। सांसद ने एक्स पर वीडियो प्रसारित करने के लिए शिवसेना नेता संजय राउत की भी आलोचना की। वहीं, राउत ने एक पोस्ट में कहा, कुणाल कामरा प्रसिद्ध लेखक और स्टैंड-अप कॉमेडियन हैं। कुणाल ने महाराष्ट्र के राजनीतिक परिदृश्य पर एक पैरोडी गीत बनाया, जिससे शिंदे गिरोह नाराज हो गया और फिर स्टूडियो में तोड़फोड़ की।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। देश (India News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

करीब 18 वर्षों से पत्रकारिता के पेशे से जुड़ा हुआ हूं। इस दौरान प्रिंट, टेलीविजन और डिजिटल का अनुभव हासिल किया। कई मीडिया संस्थानों में मिले अनुभव ने ...और देखें

'डेयर गेम' या 'डेंजर गेम'? गुजरात के 25 छात्रों ने खुद को मारी ब्लेड; स्कूल में मचा हड़कंप

जम्मू-कश्मीर: बनिहाल काजीगुंड सुरंग में पलटी रोडवेड बस, 12 यात्री गंभीर रूप से घायल

नौसेना की शक्ति में हो रहा इजाफा, दुश्मनों को खाक करेगी ये मिसाइल! DRDO का परीक्षण सफल

'दिल्ली में भी कमल खिल गया, अब बंगाल की बारी', लोकसभा में बोले गृह मंत्री अमित शाह

राम नवमी पर पीएम मोदी करेंगे नए पंबन ब्रिज का उद्घाटन, इसलिए कहा जा रहा इंजीनियरिंग का अनूठा नमूना
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited