Ahmedabad Fire: अहमदाबाद में Multi Storey बिल्डिंग में लगी आग, बचाए गए 25 लोग

Ahmedabad Paldi apartment Fire:अहमदाबाद के Paldi Area में एक अपार्टमेंट के बेसमेंट में आग लग गई। इस घटना में किसी के हताहत होने या घायल होने की सूचना नहीं है।

प्रतीकात्मक फोटो

Ahmedabad apartment Fire: अहमदाबाद में एक बहुमंजिला रिहायशी इमारत के एक अपार्टमेंट में सोमवार शाम को आग लगने के बाद वहां से करीब 25 लोगों को बाहर निकाला गया।एक अधिकारी ने बताया कि अहमदाबाद दमकल तथा आपात सेवा (एएफईएस) कर्मियों ने तत्काल कार्रवाई की और इमारत की ऊपरी मंजिलों में रह रहे निवासियों को सुरक्षित बाहर निकाला।

दमकल अधिकारी मिथुन मिस्त्री ने बताया कि शहर के सैटेलाइट इलाके में 'धनंजय टावर्स' की तीसरी मंजिल पर स्थित अपार्टमेंट में आग से फर्नीचर तथा घरेलू सामान जलकर राख हो गया। उन्होंने बताया कि घटना में कोई हताहत नहीं हुआ क्योंकि घर बंद था और आग पर वक्त रहते काबू पा लिया गया।

मिस्त्री ने बताया कि शाम करीब छह बजकर 50 मिनट पर एएफईएस नियंत्रण कक्ष में कॉल आयी कि धनंजय टावर्स की तीसरी मंजिल पर स्थित एक अपार्टमेंट की गैलरी से आग की लपटें निकल रही है।

End Of Feed