तमिलनाडु के अस्पताल में लगी भीषण आग, लिफ्ट में दम घुटने से छह की मौत
तमिलनाडु के डिंडीगुल जिले में गुरुवार को एक निजी अस्पताल में भीषण आग लगने से कम से कम छह लोगों की मौत हो गई। एक वरिष्ठ सरकारी अधिकारी के अनुसार, निजी अस्पताल से कम से कम 29 मरीजों को डिंडीगुल सरकारी अस्पताल में भेजा गया।
घटनास्थल पर पहुंचे अधिकारी।
Tamilnadu Fire: तमिलनाडु के डिंडीगुल जिले में गुरुवार को एक प्राइवेट अस्पताल में आग लगने से एक नाबालिग समेत छह लोगों की मौत हो गई। पुलिस और अग्निशमन विभाग के अधिकारियों ने यह जानकारी दी। अधिकारियों ने बताया कि सभी छह लोग लिफ्ट में बेहोशी की हालत में मिले। अधिकारियों ने बताया कि उन्हें अन्य अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
दम घुटने से छह लोगों की मौत
अधिकारियों ने बताया कि इन लोगों की मौत दम घुटने के कारण हुई और अस्पताल के लगभग 30 मरीजों को बाहर निकालने के बाद अग्निशमन तथा बचाव दल को वे लोग लिफ्ट के अंदर मिले। अधिकारियों ने बताया कि बाहर निकाले गए मरीजों को जिले के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
शॉर्ट सर्किट से लगी आग
पुलिस ने शुरुआती जांच का हवाला देते हुए कहा कि सभंवत: आग ‘शॉर्ट सर्किट’ के कारण लगी। घटना के वीडियो में इमारत में आग तथा वहां से धुआं निकलते देखा गया। साथ ही इसमें दिखा कि आग बुझाने के लिए दमकल गाड़ियों को लगाया गया है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। देश (India News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
End of Article
Devshanker Chovdhary author
देवशंकर चौधरी मार्च 2024 से Timesnowhindi.com के साथ करियर को आगे बढ़ा रहे हैं और बतौर कॉपी एडिटर...और देखें
End Of Feed
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited