Jhansi Fire : झांसी के शोरूम में भीषण आग, 3 लोग जिंदा जले, 10 घंटे तक चला बचाव कार्य
Jhansi Fire : जिलाधिकारी रविन्द्र कुमार ने बताया, यह दुखद घटना है। आग लगने के कारणों की जांच करने के लिए जांच अधिकारी को निर्देश दे दिए गए हैं। आग कैसे लगी इसकी वजह का अभी पता नहीं चल सका है। जिलाधिकारी ने घटना की जांच मजिस्ट्रेट से कराने के आदेश दिए हैं।
झांसी के शोरूम में लगी आग।
Jhansi Fire : झांसी के सिपरी बाजार इलाके में रविवार को भीषण आग लगी। रिपोर्टों के मुताबिक इस अग्निकांड में मृतकों की संख्या चार हो गई है। दमकल विभाग की गाड़ियां मौके पर मौजूद हैं और आग बुझा रही हैं। मृतकों में एक लड़की भी शामिल है। झांसी के एसएसपी राजेश एस का कहना है कि मौके से 3 और शवों को बरामद किया गया है। अभी तक मृतकों की संख्या 4 है। बरामद किए गए तीनों शवों का पंचायत नामा कराया जाएगा। अभी पुलिस मौके पर मौजूद है। दुकानों को फिर से चेक किया जा रहा है।
आग की वजह का पता नहीं
जिलाधिकारी रविन्द्र कुमार ने बताया, यह दुखद घटना है। आग लगने के कारणों की जांच करने के लिए जांच अधिकारी को निर्देश दे दिए गए हैं। आग कैसे लगी इसकी वजह का अभी पता नहीं चल सका है।
करीब 10 घंटे में आग पर पाया गया काबू
सीपरी बाजार की दो इमारतों में लगी आग बुझाने के लिए पहले महानगर के दमकल वाहनों ने काफी प्रयास किए लेकिन आग उनसे काबू नहीं हुई तो जिलाधिकारी रविन्द्र कुमार के कहने पर सेना, पारीछा, बीएचईएल, दतिया, डायमण्ड सीमेण्ट और निवाड़ी के लगभग 25 वाहन आ गए। आग इतनी भीषण थी कि इस पर काबू पाने में करीब 10 घंटे का समय लगा।
घटना की होगी मजिस्ट्रेट जांच
जिलाधिकारी ने घटना की जांच मजिस्ट्रेट से कराने के आदेश दिए हैं। पुलिस अधीक्षक का कहना है कि शवों की शिनाख्त करने और पोस्टमार्टम के बाद उन्हें परिजनों को सौंपा जाएगा।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | देश (india News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
अक्टूबर 2017 में डिजिटल न्यूज़ की दुनिया में कदम रखने वाला टाइम्स नाउ नवभारत अपनी एक अलग पहचान बना च...और देखें
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited