Telangana Fire: तेलंगाना की एक केमिकल फैक्ट्री में ब्लास्ट के बाद आग लगने से निदेशक समेत पांच की मौत

Telangana Chemical Factory Blast and Fire: तेलंगाना के संगारेड्डी जिले में एक दवा कंपनी के रिएक्टर में विस्फोट के चलते 5 लोगों की मौत हो गई जबकि 10 से अधिक लोग घायल हो गए।

दवा कंपनी के रिएक्टर में विस्फोट के चलते 5 लोगों की मौत

मुख्य बातें

  1. तेलंगाना के संगारेड्डी जिले में एक दवा कंपनी के रिएक्टर में विस्फोट के चलते 5 की मौत
  2. विस्फोट के बाद आग लग गई जिसकी चपेट में आकर पांच लोगों की जान चली गई
  3. मौके पर पहुंचे दमकलकर्मियों ने आग पर काबू पाने का प्रयास किया


Telangana Chemical Factory Blast and Fire: तेलंगाना के संगारेड्डी जिले में एक केमिकल फैक्ट्री में आग लगने से बड़ा हादसा हुआ इस हादसे में करीब पांच लोगों की मौत हो गई, जबकि कई अन्य लोगों के घायल होने की खबर सामने आ रही है, घटना की जानकारी मिलने के बाद मौके पर पहुंचे दमकलकर्मियों ने आग पर काबू पाने का प्रयास किया, पुलिस ने यह जानकारी दी।

करीब पांच बजे हुए विस्फोट के बाद आग लग गई। पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी ने बताया, 'दवा कंपनी में रिएक्टर में विस्फोट हुआ और उसके आसपास मौजूद लोग धमाके के प्रभाव के चलते दूर जा गिरे... अब तक चार लोगों की मौत हो चुकी है...10-15 लोग घायल हैं। उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है।' अधिकारी ने कहा कि राहत अभियान जारी हैं।

मृतकों में संचालक को छोड़कर बाकी चार बिहार के मजदूर

आग लगने की घटना होते ही स्थानीय लोगों द्वारा दी गई सूचना पर दमकलकर्मी वहां पहुंचे और आग बुझाने का प्रयास किया मरने वालों की संख्या बढ़ने की आशंका जताई जा रही है, मृतकों में संचालक को छोड़कर बाकी चार बिहार के मजदूर के हैं वहीं घायलों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है और उनका इलाज किया जा रहा है। इस घटना में आग लगने से उद्योग के निदेशक रवि सहित पांच श्रमिकों की मौत की खबर सामने आई है।

End Of Feed