Bihar: औरंगाबाद में छठ पूजा का प्रसाद बनाते समय सिलेंडर ब्लास्ट, 30 से अधिक झुलसे और कई की हालत गंभीर

बिहार के औरंगाबाद में छठ पूजा के कार्यक्रम के दौरान एक घर में आग लग गई। बताया जा रहा है कि शॉर्ट सर्किट लगने की वजह से लगी आग सिलेंडर तक जा पहुंची जिसके बाद ब्लास्ट हो गया और 30 से अधिक लोग घायल हो गए।

औरंगाबाद में धमाके के बाद की एक तस्वीर

Bihar News: औरंगाबाद (Aurangabad) नगर थाना क्षेत्र के शाहगंज मोहल्ले के वार्ड नं 24 में शनिवार की अहले सुबह करीब 2:30 बजे के आसपास मोहल्ले के ही अनिल गोस्वामी के घर मे छठ पर्व (Chhath Puja) हो रहा था और परिवार के सभी सदस्य प्रसाद बनाने में जुटे हुए थे। इसी दौरान शॉर्ट सर्किट होने की वजह से आग (Fire) ने घर के सिलिंडर (Cylinder Blast) को अपनी चपेट में ले लिया। जिससे गैस रिसने लगी और आग तेजी से फैलने लगा। जिसके बाद मोहल्ले में भगदड़ मच गई। मुहल्ले के लोग आग बुझाने में जुट गए। लेकिन आग की लपटें तेज हो गई।

30 से अधिक झुलसेमोहल्ले वालों के द्वारा नगर थाने की पुलिस एवं दमकल की टीम को सूचना दी गयी। सूचना मिलते ही घटनास्थल पर पहुची पुलिस एवं दमकल की टीम आग बुझाने में लग गए। लेकिन आग धीरे-धीरे बढ़ता गया और अचानक घर मे गैस सिलेंडर ब्लास्ट हो गया। जिसमे करीब 30 से अधिक लोग झुलस कर गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना के बाद आनन फानन में सभी घायलों को इलाज के लिए औरंगाबाद सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां चिकित्सकों के द्वारा उपचार किया गया। देखते ही देखते सदर अस्पताल के लोगो की भीड़ जमा हो गयी।

End of Article
किशोर जोशी author

राजनीति में विशेष दिलचस्पी रखने वाले किशोर जोशी को और खेल के साथ-साथ संगीत से भी विशेष लगाव है। यह ट...और देखें

Follow Us:
End Of Feed