Train Fire: ओडिशा झारसुगुड़ा में गीतांजलि एक्सप्रेस में लगी आग, यात्रियों में मचा हड़कंप
Train Fire: इससे पहले आंध्र प्रदेश में ट्रेन हादसा हुआ था। राज्य के अनकापल्ली में एक मालगाड़ी गर्डर से टकरा गई थी। इस कारण रैक क्षतिग्रस्त हो गया था और रेल सेवा अस्थायी रूप से बाधित हो गई थी।

फाइल फोटो
Train Fire News: ओडिशा में झारसुगुड़ा स्टेशन पर मंगलवार की रात मुंबई-हावड़ा गीतांजलि एक्सप्रेस में आग लगने से यात्रियों में हड़कंप मच गया। एस4 कोच के नीचे से धुआं निकलता देखा गया, जिसके बाद रेलवे अधिकारियों को तुरंत इसकी सूचना दी गई।अधिकारियों ने तुरंत कार्रवाई की और करीब 30 मिनट में ही कड़ी मशक्कत के बाद स्थिति पर काबू पा लिया गया। किसी के हताहत होने या किसी बड़े नुकसान की खबर नहीं है। अधिकारियों ने बाद में बताया कि संभवतः ट्रेन की लंबी यात्रा से उत्पन्न अत्यधिक गर्मी के कारण धुआं निकला था। सुरक्षा जांच के बाद, ट्रेन ने हावड़ा की ओर अपनी यात्रा फिर से शुरू की। यात्रियों को आश्वस्त किया गया कि सभी सुरक्षा प्रोटोकॉल का पालन किया गया है और सामान्य परिचालन फिर से शुरू हो गया है।
बता दें कि हाल ही में उत्तर प्रदेश के बाराबंकी जिले में दरभंगा से अमृतसर जा रही अंत्योदय एक्सप्रेस के पहिये में ब्रेक बैंडिंग होने से आग लग गई थी। इस घटना से यात्रियों में मची अफरा-तफरी और वे ट्रेन के रुकने पर कूदकर इधर-उधर भागने लगे थे। तुरंत रेलवे और अग्निशमन दस्ते ने आग पर काबू पा लिया था। आग पर काबू पाने के 40 मिनट बाद उसे रवाना कर दिया गया था।
ये भी पढ़ें- Malwa Express Fire: महू से वैष्णो देवी जा रही मालवा एक्सप्रेस में चिंगारी के साथ निकला धुआं, टला बड़ा हादसा
ज्ञात हो कि इसी साल फरवरी में उत्तर प्रदेश के बलिया से मुंबई के लोकमान्य तिलक टर्मिनस जा रही कामायनी एक्सप्रेस में बम की सूचना मिलने के बाद बलिया सिविल पुलिस, जीआरपी और रेलवे पुलिस ने मिलकर संयुक्त रूप से ट्रेन की चेकिंग की थी। इस चेकिंग अभियान में डॉग स्क्वायड की भी मदद ली गई थी। हालांकि, कुछ भी संदिग्ध नहीं पाए जाने के बाद ट्रेन को तीन घंटे 55 मिनट की देरी से रवाना किया गया था।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। देश (India News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

मैं 'Times Now नवभारत' Digital में Assistant Editor के रूप में सेवाएं दे रहा हूं, 'न्यूज़ की दुनिया' या कहें 'खबरों के संसार' में काम करते हुए करीब...और देखें

MP News: 'विक्रम यूनिवर्सिटी' का नाम बदलेगी सरकार, अब जानी जाएगी इस नाम से, CM मोहन यादव का ऐलान

PM मोदी ने छत्तीसगढ़ में किया 33 हजार करोड़ से ज्यादा के प्रोजेक्ट का उद्घाटन, मेमू ट्रेन सेवा को दिखाई हरी झंडी; जानें क्या बोले

लालू ने अपने परिवार को किया सेट, अमित शाह ने गोपालगंज में बिहार के युवाओं को लेकर कही ये बात

Reciprocal Tariff: 'ट्रंप टैरिफ' लागू होने में 2 बाकी, भारत को राहत की कोई संभावना नहीं: रिपोर्ट

'अब इधर-उधर जाने का सवाल ही नहीं...' पटना में अमित शाह के सामने क्या बोले CM नीतीश
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited