वंदे भारत ट्रेन में बड़ा हादसा होने से बचा, भोपाल से दिल्ली आ रही ट्रेन के कोच में आग लगी

Fire in Vande Bharat Express: इस हादसे पर भारतीय रेल ने अपने एक बयान में कहा कि ट्रेन जब कुरवाई केठोरा स्टेशन के पास पहुंची तो बैटरी बॉक्स से एक कोच में आग लग गई। जानकारी मिलने पर दमकल विभाग के कर्मी घटनास्थल पर पहुंचे और आग बुझाई।

Fire in Vande Bharat Express: भोपाल से दिल्ली जाने वाली वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन में सोमवार को बड़ा हादसा होने से बच गया। यह ट्रेन जब मध्य प्रदेश के बीना स्टेशन के पास पहुंची तो इसके एक कोच में आग लग गई। घटना की जानकारी होते ही पायलट ने ट्रेन रोक दी। हालांकि, इस घटना में किसी तरह के जानमाल के नुकसान की खबर नहीं है। यात्रियों को ट्रेन से बाहर निकाला गया। आग लगने की यह घटना सुबह छह बजे के करीब हुई। जानकारी के मुताबिक यह आगे ट्रेन की सी-14 बोगी में लगी। बताया गया कि यह आग बैटरी से लगी।

दमकल विभाग ने आग बुझाई

इस हादसे पर भारतीय रेल ने अपने एक बयान में कहा कि ट्रेन जब कुरवाई केठोरा स्टेशन के पास पहुंची तो बैटरी बॉक्स से एक कोच में आग लग गई। जानकारी मिलने पर दमकल विभाग के कर्मी घटनास्थल पर पहुंचे और आग बुझाई।

जांच पूरी होने के बाद ट्रेन होगी रवाना

ट्रेन में सफर कर यात्रियों ने बताया कि आग पर काबू पा लिया गया है। इस ट्रेन में एमपी के कुछ सीनियर आईएएस अधिकारी भी सफर कर रहे थे। आग लगने की सूचना मिलते ही स्थानीय लोग पानी लेकर दौड़े। इसके बाद दमकल की टीम पहुंची। रेलवे के तमाम सीनियर अधिकारी मौके पर पहुंचे हैं। ट्रेन की जांच की जा रही है। जांच पूरी होने के बाद ट्रेन को निजामुद्दीन के लिए रवाना किया जाएगा।

End Of Feed