छत्तीसगढ़ के कोरबा में सामने आया दिल्ली के मुखर्जी नगर जैसा अग्निकांड,, जान बचाने को कूदे लोग,भीषण आग में 3 की मौत-Video
Chhattisgarh Fire Video: छत्तीसगढ़ से आग की एक भयानक घटना सामने आई है, यहां के कोरबा शहर में एक कमर्शियल कॉम्प्लेक्स में भयंकर आग लग गई जिसमें 3 लोगों की मौत हो गई है।
आग लगने की वजह का फिलहाल पता नहीं चला है
Korba Chhattisgarh Fire Video: छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले में एक कमर्शियल कॉम्प्लेक्स में भयंकर आग लगने की घटना सामने आई है, आग इतनी भीषण थी की कई दुकानों और ऑफिस को भी अपनी चपेट में ले लिया, इस घटना का एक वीडियो भी सामने आया है जिसमें दिख रहा है कि कैसे आग की विभीषका से बचने के लिए लोग उंचाई से कूदते दिख रहे हैं और अपनी जान बचा रहे हैं।
इस आगजनी की घटना में अब तक तीन लोगों की मौत की जानकारी सामने आई है वहीं हादसे में तमाम लोग बेहोश हो गए हैं, आगजनी के कारण काम्प्लेक्स में फंसे लोगों ने कूद कर अपनी जान बचाई।
आग लगने की वजह का फिलहाल पता नहीं
आग लगने की वजह का फिलहाल पता नहीं चला है, वहीं मौके पर पहुंची दमकल की टीम ने लोगों की सुरक्षित निकाला जहां आग लगी है बताया जा रहा है कि कोरबा में जहां आग लगी वो ट्रांसपोर्ट नगर में कमर्शियल कॉम्प्लेक्स है इसमें बैंक, इलेक्ट्रॉनिक दुकान, एलआईसी दफ्तर, कपड़े की दुकानें आदि मौजूद हैं।
लोगों ने खिड़की से कूदकर अपनी जान बचाई
कांप्लेक्स की 10 से अधिक दुकानें जलकर खाक हो गई है बताते हैं कि भीषण गर्मी की बीच आग की लपटें देख इलाके में हड़कंप मच गया, कपड़े की दुकान के अंदर फंसे लोगों ने खिड़की से कूदकर अपनी जान बचाई ऐसा बताया जा रहा है। कुछ लोग अपनी जान बचाने के लिए खिड़कियों से भी नीचे कूद पड़े हैं जबकि अंदर फंसे बाकी लोगों को रेस्क्यू कर निकाला गया है।
वीडियो साभार-@Mkyadav53_Twitter
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | देश (india News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
End of Article
रवि वैश्य author
मैं 'Times Now नवभारत' Digital में Assistant Editor के रूप में सेवाएं दे रहा हूं, 'न्यूज़ की दुनि...और देखें
End Of Feed
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited