Punjab में नहीं बचा कानून का डर? अमृतसर के फेस्टिन पैलेस में फायरिंग, फरीदकोट में बदमाशों का अस्पताल का हमला

पंजाब में कानून व्यवस्था पर लगातार सवाल उठ रहे हैं। अमृतसर में हुई हिंदू नेता की हत्या के बाद अब फरीदकोट में जब अचानक एक अस्पताल में घुसकर कुछ लोगों से मारपीट शुरू कर दी तो लोगों के बीच हड़कंप मच गया। वहीं दूसरी तरफ अमृतसर के फेस्टिन पैलेस में फायरिंग की घटना सामने आई है।

Punjab Firing

पंजाब में कानून व्यवस्था पर उठ रहे हैं सवाल, अमृतसर के फेस्टिन पैलेस में फायरिंग के बाद की तस्वीर

मुख्य बातें
  • फरीदकोट में बदमाशों ने अस्पताल में किया हमला, मार-मार करके कर दिया अधमरा
  • अमृतसर में शिवसेना नेता की हत्या के बाद पंजाब में तनाव
  • हिंदू संठगनों ने किया पंजाब बंद का ऐलान, AAP सरकार पर विपक्ष ने बोला हमला

Punjab News: अमृतसर (Amritsar) के बाद पंजाब में बेखौफ बदमाशों और पुलिस के खत्म होते खौफ की एक और नई तस्वीर सामने आई है। ताजा मामला फरीदकोट (Faridkot) के मेडिकल हॉस्पिटल (Hospital) से सामने आया है जहांअस्पताल के कॉरिडोर में खड़े युवकों पर कुछ लोगों ने जब धारदार हथियारों से हमला किया तो आसपास हड़कंप मच गया। सामने आई सीसीटीवी फुटेज (CCTV Footage) में आप साफ तौर पर देख सकते हैं कि कैसे कॉरिडोर में कुछ बदमाश तेजी से भागते हुए आते हैं और एक युवक पर हमला कर देते हैं। कुछ युवकों ने लाठियों से पीड़ित को मारकर अधमरा कर दिया तो बाकियों ने धारदार हथियार मारकर।

बताया जा रहा है कि कुछ देर पहले ही शहर के किसी और हिस्से में दो पक्षों में बवाल हुआ था जिसके बाद एक पक्ष के लोग अस्पताल में इलाज करवा रहे थे। तभी दूसरे पक्ष के लोगों ने हमला कर दिया और मारपीट के बाद फरार हो गए मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों के बयान दर्ज करवा मामले की जांच-पड़ताल शुरू कर दी है।

अमृतसर में फायरिंगवहीं अमृतसर में शिवसेना नेता सुधीर सूरी की हत्या की गुत्थी अभी सुलझी भी नहीं थी कि अमृतसर में ही फायरिंग का एक और मामला सामने आया है। एसीपी जीएस सहोता ने बताया, 'अमृतसर के फेस्टिन पैलेस में फायरिंग की घटना सामने आई। सीसीटीवी फुटेज की जांच की जा रही है। एक समारोह चल रहा था जिसमें कुछ एनआरआई आए थे। अभी तक किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है, शराब को लेकर मामला था जिसके बाद फायरिंग हुई।'

आज पंजाब बंद का आह्वान अमृतसर में शिवसेना नेता सुधीर सूरी की हत्या के बाद तनाव बना हुआ है। हिंदू संगठनों ने आज पंजाब बंद का आह्वान किया है। वहीं मृतक सुधीर सूरी के परिजनों ने सरकार के सामने अंतिम संस्कार के लिए शर्त रख दी है। सुधीर सूरी के बेटे ने साफ किया है कि जब तक उनके पिता को शहीद का दर्जा नहीं दिया जाता तब तक अंतिम संस्कार नहीं किया जाएगा। परिजनों की इस चेतावनी के बाद पुलिस प्रशासन की मुश्किलें बढ़ गई हैं। शुक्रवार को शिवसेना नेता सुधीर सूरी की हत्या पुलिस के सामने ही गोली मारकर हत्या कर दी गई दी। इसीलिए कानून व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े हो रहे हैं। विपक्ष ने आम आदमी पार्टी की सरकार पर तीखा हमला बोला है। बीजेपी ने आरोप लगाया है कि पंजाब में कानून का नहीं बल्कि जंगल राज चल रही है।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | देश (india News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

किशोर जोशी author

राजनीति में विशेष दिलचस्पी रखने वाले किशोर जोशी को और खेल के साथ-साथ संगीत से भी विशेष लगाव है। यह टाइम्स नाउ हिंदी डिजिटल में नेशनल डेस्क पर कार्यरत ...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited