Firing In Train: चलती ट्रेन में आरपीएफ के जवान ने की फायरिंग, ASI समेत 4 की मौत

आरपीएफ के एक जवान ने विवाद को लेकर चलती ट्रेन में फायरिंग कर दी। इस घटना में चार लोगों की मौत हो गई है। जानकारी के मुताबिक, मरने वालों में एक ASI भी है। बताया जा रहा है कि दो RPF जवानों में विवाद के बाद फायरिंग की घटना हुई है। फिलहाल आरोपी गिरफ्तार हो गया है।

जयपुर एक्सप्रेस ट्रेन (12956) के अंदर फायरिंग की घटना।

Firing In Train: महाराष्ट्र के पालघर से बड़ी खबर सामने आई है। यहां जयपुर-मुंबई पैसेंजर ट्रेन में फायरिंग में चार लोगों की मौत हो गई है। जानकारी के मुताबिक, मरने वालों में एक ASI भी है। प्राथिमिक सूचना के अनुसार, दो RPF जवानों में विवा के बाद फायरिंग की घटना हुई है। बताया जा रहा है कि घटना के वक्त ट्रेन यह ट्रेन गुजरात से मुंबई आ रही थी। चेतन नाम के RPF कॉन्स्टेबल ने ही सबको गोली मारी।

कॉन्स्टेबल ने आखिर क्यों की फायरिंग?

वापी से बोरीवलीमीरा रोड स्टेशन के बीच गोलीबारी की यह घटना हुई। बोरीवली और मीरा रोड के बीच कॉन्स्टेबल को जीआरपी मुंबई के जवानों ने हिरासत में ले लिया। फिलहाल वहां मौजूद यात्रियों से पुलिस पूछताछ कर रही है। फिलहाल इस बात का खुलासा नहीं हुआ है कि आरोपी कॉन्स्टेबल ने किस वजह से फायरिंग की। गोलीबारी में ज्यादा यात्रियों को नुकसान नहीं हुआ। हालांकि यात्रियों को अपनी जान गंवानी पड़ी।

चलती ट्रेन में फायरिंग की घटना से हड़कंप

आरोपी की मंशा क्या थी, इसका पता लगाने के लिए जांच शुरू कर दी गई है। ट्रेन के यात्रियों से पुलिस पूछताछ कर रही है और उनके बयान दर्ज हो रहे हैं। चलती ट्रेन में गोलीबारी हुई ट्रेन में हड़कंप मच गया और लोगों में खौफ पसर गया है।

End Of Feed