Amarnath Yatra: आज होंगे बाबा बर्फानी के पहले दर्शन, पहलगाम-बालटाल से पहला जत्था रवाना, रास्ते में गूंज रहा 'बम बम भोले' का जयघोष

Amarnath Yatra : अधिकारियों ने बताया कि तीर्थयात्रियों का काफिला बालटाल और पहलगाम स्थित आधार शिविरों के लिए अलग-अलग रवाना हुआ, जहां से वे शनिवार सुबह दक्षिण कश्मीर हिमालय में 3,880 मीटर की ऊंचाई पर स्थित पवित्र अमरनाथ गुफा तक की कठिन यात्रा करेंगे।

रास्ते में सुरक्षा के भारी बंदोबस्त।

मुख्य बातें
  • श्रद्धालुओं को किसी तरह की कोई परेशानी न हो रास्ते में इसके लिए व्यवस्था
  • 4603 तीर्थयात्रियों का पहला जत्था कड़ी सुरक्षा के बीच शुक्रवार को कश्मीर पहुंच
  • चप्पे-चप्पे पर सुरक्षाकर्मी तैनात हैं, ड्रोन से यात्रा मार्ग पर रखी जा रही नजर
Amarnath Yatra : अमरनाथ यात्रा पर निकला श्रद्धालुओं का पहला जत्था आज बाबा बर्फानी का दर्शन करेगा। करीब 7 हजार श्रद्धालु बाबा के दर्शन करेंगे। पहलगाम और बालटाल से श्रद्धालु अमरनाथ के लिए निकल पड़े हैं। दर्शन को लेकर श्रद्धालुओं में भारी उत्साह और जोश देखा गया है। वे रास्ते भर 'हर हर भोले' का जयघोष करते हुए आगे बढ़ रहे हैं। बता दें कि श्रद्धालुओं का पहला जत्था गुरुवार को पहलगाम और बालटाल से रवाना हुआ। यात्रा पर आतंकी साए को देखते हुए सुरक्षा की भारी भरकम व्यवस्था की गई है। यात्रा की निगरानी सीसीटीवी और ड्रोन से की जा रही है। अमरनाथ यात्रा 19 अगस्त तक चलेगी।

चप्पे-चप्पे पर सुरक्षाकर्मी तैनात

यात्रा के दौरान रास्ते में श्रद्धालुओं को किसी तरह की कोई परेशानी न हो इसके लिए जम्मू-कश्मीर प्रशासन की तरफ से व्यवस्थाएं की गई हैं। श्रद्धालुओं के लिए पानी, खाने और मेडिकल सुविधाएं उपलब्ध हैं। चप्पे-चप्पे पर सुरक्षाकर्मी तैनात हैं। अधिकारियों ने बताया कि 4603 तीर्थयात्रियों का पहला जत्था कड़ी सुरक्षा के बीच शुक्रवार को कश्मीर घाटी पहुंचा। स्थानीय मुस्लिम समुदाय के लोगों ने कई स्थानों पर पुलिस और नागरिक प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ श्रद्धालुओं का स्वागत किया। यात्रियों को जम्मू के भगवती नगर आधार शिविर से रवाना किया गया था। यात्रियों के जत्थे का प्रशासन और कश्मीर जाने वाले लोगों ने कुलगाम, अनंतनाग, श्रीनगर और बांदीपुरा जिलों में फूल-मालाओं से भव्य स्वागत किया गया।
End Of Feed