नए क्रिमिनल लॉ के तहत पहली FIR पर अमित शाह ने दी सफाई, दिल्ली नहीं ग्वालियर में दर्ज हुआ पहला मामला

First FIR of Bharatiya Nyay Sanhita: केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने बताया कि ग्वालियर में मोटरसाइकिल चोरी मामले में नए क्रिमिनल लॉ के तहत पहली एफआईआर 12:10 मिनट पर दर्ज की गई थी। उन्होंने साफ किया कि दिल्ली के कमला मार्केट पुलिस स्टेशन में दर्ज एफआईआर पहली नहीं है।

Delhi Police

First FIR of Bharatiya Nyaya Sanhita: देश में लागू हुए तीन नए आपराधिक कानूनों के तहत पहली एफआईआर मध्य प्रदेश के ग्वालियर में दर्ज की गई है। यह मामला एक मोटरसाइकिल चोरी से जुड़ा हुआ है। केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने बताया कि मोटरसाइकिल चोरी मामले में नए क्रिमिनल लॉ के तहत पहली एफआईआर 12:10 मिनट पर दर्ज की गई थी। उन्होंने साफ किया कि दिल्ली के कमला मार्केट पुलिस स्टेशन में दर्ज एफआईआर पहली नहीं है।

बता दें, पहले कहा गया था कि कमला मार्केट पुलिस स्टेशन में एक रेहड़ी-पटरी वाले के खिलाफ नए आपराधिक कानून के तहत पहला मामला दर्ज किया गया था। केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने बताया कि पुलिस ने इस मामले को रिव्यू किया और रद्द कर दिया है।

क्या था मामला?

अधिकारियों के मुताबिक, नई दिल्ली रेलवे स्टेशन के फुटओवर ब्रिज के नीचे अवरोध पैदा करने और बिक्री करने के आरोप में एक रेहड़ी-पटरी वाले के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता की धारा 285 के तहत मामला दर्ज किया गया है। अधिकारियों ने बताया कि देर रात पैट्रोलिंग के दौरान पुलिसकर्मी ने देखा एक शख्स रेलवे स्टेशन के पास बीच सड़क पर रेहड़ी लगाकर पानी, गुटखा बेच रहा था, जिससे लोगो को उसने जाने में दिक्कत हो रही थी। कई बार कहने पर वो नही माना और मजबूरी बताकर चला गया। मौके पर मौजूद पुलिसकर्मी ने उसका नाम पता पूछकर नए कानून BNS की धारा 285 के तहत एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

End Of Feed