भारत में S-400 Air Defense System की पहली फायरिंग जल्द, Airforce की पूरी तैयारी

S-400 Air Defense System: भारत अपने सबसे नए और ताकतवर हथियार की ताकत को दुनिया को दिखाने के लिए तैयार है। दुश्मन के किसी भी तरह के आसमानी हमले को ध्वस्त करने की काबिलियत रखने वाले S-400 मिसाइल सिस्टम की पहली फायरिंग इसी हफ्ते की जा सकती है।

S-400 मिसाइल सिस्टम की पहली फायरिंग इसी हफ्ते की जा सकती है

यूक्रेन के खिलाफ युद्ध के बीच रूस S-400 की तीन खेप भारत को भेज चुका है। अब तक भारत को तय शेड्यूल के हिसाब से एस 400 एयर डिफेंस सिस्टम की तीन यूनिट मिल चुकी हैं जिनकी तैनाती भी पूरी की जा चुकी है। रूस के एस 400 वायु रक्षा प्रणाली के तीसरे ऑपरेशनल स्क्वाड्रन के लिए डिलीवरी भारत आने के बाद इसे पूर्वोत्तर सेक्टर में डेप्लाई किया गया है जहां पिछले 3 सालों से चीन के साथ तनातनी जारी है।

संबंधित खबरें

रक्षा सूत्रों के अनुसार, "एस-400 के की पहली डेमो फायरिंग के लिए भारतीय वायु सेना ने तैयारी पूरी कर ली है माना जा रहा है कि जिसका पहला फायर समुद्र में किया जाएगा जिसके लिए जल्द ही नोटिस टू एयरमेन या नोटएम जारी कर दिया जाएगा।" S400 को भारत भेजने से पहले रूस में इनकी टेस्टिंग की जा चुकी है और उसी वक्त भारत के अधिकारियों को इसे चलाने और रखरखाव की ट्रेनिंग भी दी जा चुकी है लेकिन यह पहला मौका होगा जब भारत की सीमा पर तैनात होने के बाद S-400 को परखा जाएगा, माना जा रहा है कि इस फायरिंग से चीन और पाकिस्तान दोनों को परेशानी हो सकती है।

संबंधित खबरें

रूस अब तक भारत को तीन एस-400 स्क्वाड्रन मुहैया करा चुका है

संबंधित खबरें
End Of Feed