VIDEO: स्वदेशी LCA Mark 1A लड़ाकू विमान ने भरी अपनी पहली उड़ान, 15 मिनट तक हवा में रहा

बता दें कि HAL मार्च के अंत तक वायुसेना को स्वदेशी लाइट कॉम्बैट एयरक्राफ्ट सौंप सकता है। इसके शामिल होने से वायुसेना की ताकत में भारी इजाफा होगा।

स्वदेशी लड़ाकू विमान की पहली उड़ान

LCA Mark 1A Fighter Aircraft: हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड ने द्वारा निर्मित मेड इन इंडिया स्वदेशी एलसीए मार्क 1ए लड़ाकू विमान (LCA Mark 1A fighter aircraft) ने आज अपनी पहली उड़ान सफलतापूर्वक पूरी कर कामयाबी की नई इबारत लिखी। विमान अपनी पहली उड़ान के दौरान 15 मिनट तक हवा में रहा।

वायुसेना की ताकत में होगा इजाफा

बता दें कि HAL मार्च के अंत तक वायुसेना को स्वदेशी लाइट कॉम्बैट एयरक्राफ्ट सौंप सकता है। इस लड़ाकू विमान को वायुसेना पाकिस्तान की सीमा से सटे बीकानेर स्थित नाल एयरक्राफ्ट स्टेशन पर तैनात किया सकता है। इसकी तैनाती से वायुसेना की ताकत में काफी इजाफा होगा।
End Of Feed