Exclusive Video: 'नवभारत' पर 'श्रीराम स्तंभ' की पहली झलक,अयोध्या से रामेश्वरम तक लगेंगे 290 स्थानों पर

Ram Mandir Update: भगवान राम के वन गमन मार्ग पर 290 स्थानों पर श्रीराम स्तंभ स्थापित करने की योजना बनाई गई है, देखिए, NEW अयोध्या बुला रही है..20 कहानियां

भगवान राम के वन गमन मार्ग पर 290 स्थानों पर श्रीराम स्तंभ स्थापित करने की योजना

Ayodhya Latest News: अयोध्या में बन रहे भव्य श्रीराम मंदिर को लेकर नए-नए अपडेट आ रहे हैं वहीं बताया जा रहा है कि जहां-जहां चरण पड़े रघुवर के... वहां श्रीराम स्तंभ लगेंगे, यानि भगवान राम के वन गमन मार्ग पर 290 स्थानों पर श्रीराम स्तंभ स्थापित करने की योजना बनाई गई है।

श्रीराम स्तंभ में श्रीमद् वाल्मीकि रामायण के आधार पर चौपाइयां लिखी होंगी और जिस राज्य में यह स्तंभ स्थापित होगा उस राज्य की स्थानीय भाषा में भी चौपाइयां लिखी जाएगी।

अशोक सिंहल फाउंडेशन की ओर से लगाए जायेंगें ये स्तंभ

श्रीरामजन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट ने बताया कि भगवान राम जब वन को निकले थे तो वे जिन-जिन स्थानों पर गए थे, उन्हें चिन्हित किया जा रहा है। उन्होंने वनवास के दौरान अयोध्या से लंका तक की यात्रा की थी, उन्होंने बताया कि अयोध्या से रामेश्वर तक जहां-जहां राम गए हैं उन स्थानों की खोज पहले ही की जा चुकी है, यह स्तंभ अशोक सिंहल फाउंडेशन की ओर से लगाए जायेंगें।

End Of Feed