सूर्य के पास जाने वाली सैटेलाइट Aditya-L1 की पहली तस्वीर आई सामने, चांद के बाद अब सूरज पर इसरो की नजर

​Aditya-L1: उपग्रह को यूआर राव सैटेलाइट सेंटर (यूआरएससी), बेंगलुरु में विकसित किया गया था जो अब एसडीएससी-एसएचएआर, श्रीहरिकोटा में पहुंच गया है। आदित्य एल1 सौर वातावरण का अध्ययन करने के लिए एक नियोजित कोरोनोग्राफ अंतरिक्ष यान है, जिसे वर्तमान में इसरो और विभिन्न अन्य भारतीय अनुसंधान संस्थानों द्वारा डिजाइन और विकसित किया जा रहा है।

Aditya-L1 की पहली तस्वीर

Aditya-L1: एक तरफ चंद्रयान-3 चांद की सतह की ओर धीरे-धीरे जा रहा है, तो दूसरी ओर इसरो ने सूरज की तरफ कदम बढ़ाना शुरू कर दिया है। इसरो जल्द ही अपने सूरज मिशन के लिए आदित्य एल1 (Aditya-L1) को लॉन्च करने की तैयारी में है। इस क्रम में आदित्य एल1 अपने लॉन्चिंग साइट श्रीहरिकोटा पहुंच गया है।

आदित्य एल1 की पहली तस्वीर

भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (ISRO) ने अपने अगले महत्वाकांक्षी मिशन, आदित्य-एल1 सैटेलाइट की पहली तस्वीर शेयर की है। आदित्य-एल1 सैटेलाइट सूर्य का अध्ययन करने वाली भारत की पहली अंतरिक्ष-आधारित मिशन है। मिली जानकारी के अनुसार यह मिशन 26 अगस्त को पीएसएलवी-एक्सएल लॉन्च वाहन पर लॉन्च होने वाला है।

End Of Feed