Vande Bharat Express Train: इस रूट पर चली पहली ओवरनाइट वंदे भारत ट्रेन, जानिए रूट और किराया

Vande Bharat Express Train Latest Update: दरअसल, दक्षिणी रेलवे ने छुट्टियों के दौरान भीड़ को कम करने और मैनेज के लिए 21 नवंबर, 2023 को इस रूट पर सेमी-हाई-स्पीड ट्रेन वंदे भारत (ट्रेन-18) की रात्रिकालीन सेवा मुहैया कराई थी।

दक्षिण रेलवे 21 नवंबर को तमिलनाडु के चेन्नई और कर्नाटक के बेंगलुरु के बीच रात भर वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन चलायेगा।

Vande Bharat Express Train Latest Update: त्यौहारी मौसम के बाद मुसाफिरों की भीड़ कम करने और उसे सही से मैनेज करने को लेकर भारतीय रेलवे (Indian Railways IRCTC) ने सराहनीय कदम उठाया है। दक्षिणी रेलवे (Southern Railways) ने मंगलवार (21 नवंबर, 2023) को तमिलनाडु के चेन्नई शहर से कर्नाटक की बेंगलुरु सिटी के लिए खास वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन चलाई। इस सेमी हाई स्पीड ट्रेन में आठ कोच हैं, जबकि यह रात 11 बजे चेन्नई से रवाना हुई और सुबह करीब 4:30 बजे बेंगलुरु पहुंची।

तय शेड्यूल के मुताबिक, यह ट्रेन करीब साढ़े पांच घंटे में दोनों शहरों के बीच की यात्रा करेगी। गाड़ी चेन्नई सेंट्रल स्टेशन से चलेगी और बुधवार सुबह कर्नाटक की राजधानी में सर एम. विश्वेश्वरैया टर्मिनल पहुंचेगी।

Vande Bharat.

रेलवे अधिकारियों के हवाले से मीडिया रिपोर्ट्स में बताया गया कि यात्रियों के लिए वंदे भारत विशेष ट्रेन को रात के समय दोनों महानगरों के बीच निर्धारित किया गया है। हालांकि, सवारियों की संख्या के मद्देनजर अधिकारी आगामी छुट्टियों के मौसम में रात भर में और अधिक विशेष ट्रेनें चलाने का निर्णय ले सकते हैं।

End Of Feed