संसद के बजट सत्र की आ गई तारीखें, 31 जनवरी से होगा शुरू, इस दिन पेश होगा बजट
बजट सत्र का पहला चरण 31 जनवरी से 13 फरवरी तक और दूसरा चरण 10 मार्च से 4 अप्रैल तक चलेगा। इस दौरान वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण आठवां बजट पेश करेंगी।
संसद का बजट सत्र
Budget session of the Parliament: संसद के बजट सत्र की तारीखें आ गई हैं। संसद के बजट सत्र दो हिस्सों में होगा, बजट सत्र का पहला भाग 31 जनवरी को शुरू होगा और 13 फरवरी को खत्म होगा। सत्र का दूसरा भाग 10 मार्च 2025 को शुरू होगा और 4 अप्रैल 2025 को समाप्त होगा। पहले दिन राष्ट्रपति का अभिभाषण होगा और 1 फरवरी को बजट पेश किया जाएगा।
बजट सत्र का पहला चरण 31 जनवरी से 13 फरवरी तक और दूसरा चरण 10 मार्च से 4 अप्रैल तक चलेगा। इस दौरान वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण आठवां बजट पेश करेंगी। हमेशा की तरह इस बार भी एक फरवरी को वित्त मंत्री आम बजट पेश करेंगी।
संसद के दोनों सदनों की संयुक्त बैठक के बाद आर्थिक सर्वेक्षण पेश किया जाएगा। बजट सत्र का दूसरा चरण 10 मार्च से 4 अप्रैल 2025 तक चलेगा। बजट सत्र के दौरान दिल्ली चुनाव के दिन संसद में कार्यवाही नहीं होगी। तीन फरवरी के बाद से राष्ट्रपति अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव को लेकर चर्चा शुरू होगी।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। देश (India News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
End of Article
अमित कुमार मंडल author
करीब 18 वर्षों से पत्रकारिता के पेशे से जुड़ा हुआ हूं। इस दौरान प्रिंट, टेलीविजन और डिजिटल का अनुभव ...और देखें
End Of Feed
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited