पहले फेज के सबसे अमीर नेता के पास Rs 700 करोड़ की संपत्ति, लेकिन नहीं है एक भी कार

Nakul Nath Property : रिपोर्टों के मुताबिक ऐसी संपत्तियां जिन पर नुकल नाथ और उनकी पत्नी दोनों का मालिकाना हक है, उसमें 8.8 फीसद की वृद्धि हुई है। 2019 के लोकसभा चुनाव में मध्य प्रदेश में कांग्रेस केवल छिंदवाड़ा सीट ही जीत पाई थी। इस सीट पर नकुल विजयी हुए।

छिंदवाड़ा से कांग्रेस उम्मीदवार हैं नकुल नाथ।

Lok Sabha Elections 2024 : लोकसभा चुनाव के पहले चरण के लिए उम्मीदवारों ने अपना नामांकन भर दिया है। इन सभी उम्मीदवारों ने चुनाव आयोग को सौंपे अपने हफनामे में अपनी कमाई और जायदाद का ब्योरा दिया है। पहले फेज के सबसे अमीर प्रत्याशियों की अगर बात करें तो इस रेस में छिंदवाड़ा से कांग्रेस उम्मीदवार एवं पूर्व मुख्यमंत्री कमल नाथ के बेटे नकुल नाथ सबसे आगे हैं। बीते पांच सालों में नकुल नाथ की संपत्ति में काफी इजाफा हुआ है।

छिंदवाड़ा सीट से सांसद हैं नकुल

रिपोर्टों के मुताबिक ऐसी संपत्तियां जिन पर नुकल नाथ और उनकी पत्नी दोनों का मालिकाना हक है, उसमें 8.8 फीसद की वृद्धि हुई है। 2019 के लोकसभा चुनाव में मध्य प्रदेश में कांग्रेस केवल छिंदवाड़ा सीट ही जीत पाई थी। इस सीट पर नकुल विजयी हुए। नकुल उन 113 उम्मीदवारों में शामिल हैं, जिन्होंने पहले चरण के तहत 19 अप्रैल को होने वाले लोकसभा चुनाव के लिए अपना नामांकन पत्र दाखिल किया। इस चरण के लिए नामांकन पत्र दाखिल करने की प्रक्रिया बुधवार को समाप्त हो गई।

नकुल नाथ की संपत्ति 40 करोड़ रुपये बढ़ी

उनके हलफनामे के मुताबिक, पिछले पांच साल में नकुल नाथ की संपत्ति 40 करोड़ रुपये बढ़ गई है। निर्वाचन आयोग को दिए अपने नवीनतम आवेदन में नकुल नाथ ने नकदी, शेयर और बॉण्ड सहित 649.51 करोड़ रुपये की चल संपत्ति और 48.07 करोड़ रुपये की अचल संपत्ति घोषित की है। वर्ष 2019 में लोकसभा चुनाव जीतने वाले 475 करोड़पति नेताओं की सूची में वह शीर्ष पर थे। एडीआर के अनुसार, उद्यमी नेता ने 2019 में अपने पिता के निर्वाचन क्षेत्र छिंदवाड़ा से चुनाव लड़ने के दौरान 660 करोड़ रुपये की संपत्ति घोषित की थी।

End Of Feed