'सलमान खान को मारने का था पहले प्लान...' बाबा सिद्दीकी हत्या कांड के आरोपियों बड़ा खुलासा

Salman Khan Black Buck Case: बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान को लेकर बड़ी खबर सामने आ रही है। कुछ महीने पहले ही NCP नेता और सलमान खान के करीबी बाबा सिद्दीकी की हत्या कर दी गई थी। अब बाबा सिद्दीकी हत्याकांड में खुलासा हुआ है कि उनसे पहले सलमान खान को मारने की प्लानिंग थी।

सलमान खान को पहले मारना चाहते थे बाबा सिद्दीकी हत्याकांड के आरोपी

बाबा सिद्दीकी हत्याकांड में गिरफ्तार आरोपियों से पूछताछ में एक बड़ा खुलासा हुआ है। शूटर्स ने बताया कि उनका असली निशाना बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान थे, लेकिन उनकी कड़ी सुरक्षा के कारण उन्होंने अपना लक्ष्य बदल दिया।

सलमान खान पर हमले में असफल होने के बाद बदला प्लान

जांच में यह भी सामने आया है कि सलमान खान पर हमला करने में असफल होने के बाद आरोपियों ने अपना पूरा ध्यान बाबा सिद्दीकी और उनके बेटे जीशान सिद्दीकी पर केंद्रित कर दिया।

सलमान खान के घर की रेकी की गई थी

क्राइम ब्रांच की जांच में यह भी पता चला कि आरोपियों ने सलमान खान के घर की रेकी की थी। उन्होंने देखा कि सलमान खान के घर के बाहर बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात था। इसके अलावा, यह भी सामने आया कि सलमान खान केवल बुलेटप्रूफ कार में ही अपनी बिल्डिंग से बाहर निकलते हैं, जिससे उन तक पहुंचना असंभव था। इसके बाद, आरोपियों ने अपना ध्यान पूरी तरह से सलमान खान से हटाकर बाबा सिद्दीकी पर केंद्रित कर दिया।

End Of Feed