कर्नाटक सेक्स स्कैंडल में फंसे सासंद प्रज्वल रेवन्ना की पहली प्रतिक्रिया आई सामने, कहा- बंगलुरु में नहीं हूं, सच्चाई जल्द सामने आएगी
Karnataka Sex Scandal: कर्नाटक सेक्स स्कैंडल में सांसद प्रज्वल रेवन्ना के पिता एच. डी. रेवन्ना भी शामिल हैं। दोनों के कथित दौर पर कई वीडियो सामने आए हैं। कर्नाटक के हसन जिले में इस सेक्स स्कैंडल को अंजाम दिया गया है।
कर्नाटक सेक्स स्कैंडल में आरोपी है सांसद प्रज्वल रेवन्ना
मुख्य बातें
- सेक्स स्कैंडल में सांसद प्रज्वल रेवन्ना के पिता एच. डी. रेवन्ना पर भी आरोप है।
- दोनों के कथित तौर पर कई वीडियो सामने आए हैं।
- कर्नाटक के हसन जिले में इस सेक्स स्कैंडल को अंजाम दिया गया है।
Karnataka Sex Scandal: कर्नाटक सेक्स स्कैंडल में फंसे देश के पूर्व पीएम एचडी देवगौड़े के पोते और सांसद प्रज्वल रेवन्ना की पहली प्रतिक्रिया सामने आई है। सांसद प्रज्वल रेवन्ना ने कहा कि वो बंगलुरु में नहीं हैं, उनके वकील ने जांच एजेंसी को सूचित कर दिया है। इस मामले की सच्चाई जल्द ही सामने आएगी।
सांसद प्रज्वल रेवन्ना के पिता पर भी लगे हैं आरोप
बता दें कि कर्नाटक सेक्स स्कैंडल में सांसद प्रज्वल रेवन्ना के पिता एच. डी. रेवन्ना पर भी आरोप है। दोनों के कथित तौर पर कई वीडियो सामने आए हैं। कर्नाटक के हसन जिले में इस सेक्स स्कैंडल को अंजाम दिया गया है। सांसद प्रज्वल रेवन्ना जेडीएस से सांसद हैं और हसन सीट से उम्मीदवार भी। जेडीएस इस समय बीजेपी के साथ है और गठबंधन में चुनाव लड़ रही है, जिसके कारण बीजेपी भी इस मामले को लेकर विपक्ष के निशाने पर है।
क्या बोले प्रज्वल रेवन्ना
प्रज्वल रेवन्ना ने अपने एक्स अकाउंट पर लिखा कि वह बेंगलुरु में नहीं हैं। हालांकि, उन्होंने कहा, उन्होंने अपने वकील के माध्यम से जांच टीम से संपर्क किया है। उन्होंने एक्स पर लिखा- "चूंकि मैं पूछताछ में शामिल होने के लिए बेंगलुरु में नहीं हूं, इसलिए मैंने अपने वकील के माध्यम से सी.आई.डी. बेंगलुरु को सूचित कर दिया है। सच्चाई जल्द ही सामने आएगी।"
देश छोड़कर भाग चुके हैं प्रज्वल रेवन्ना
हसन और इंटरनेट पर कथित वीडियो सामने आने के बाद प्रज्वल रेवन्ना ने को लेकर दावा किया जा रहा है कि वो देश छोड़कर भाग चुके हैं। कहा जा रहा है कि सांसद प्रज्वल रमन्ना इस वक्त जर्मनी में हैं।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। देश (India News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
End of Article
शिशुपाल कुमार author
पिछले 10 सालों से पत्रकारिता के क्षेत्र में काम करते हुए खोजी पत्रकारिता और डिजिटल मीडिया के क्षेत्र...और देखें
End Of Feed
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited