Parliament Session: 'लोकतंत्र का काला धब्बा है आपातकाल', 18वीं लोकसभा के सत्र की शुरुआत पर PM का कांग्रेस पर तंज
PM Modi Lok Sabha : 18 वीं लोकसभा के पहले सत्र की शुरुआत सोमवार से हो गई। सत्र की शुरुआत से पहले प्रधानमंत्री मोदी ने मीडिया को संबोधित किया। उन्होंने नए सांसदों को चुनाव जीतने की बधाई दी। पीएम ने कहा कि देश को विकसित राष्ट्र बनाने के लिए हमें मिलकर काम करना होगा। आपातकाल के लिए उन्होंने कांग्रेस पर भी तंज कसा।
संसद परिसर में मीडिया को संबोधित करते पीएम मोदी।
- पीएम ने कहा-संसदीय लोकतंत्र में आज का दिन गौरव मय है,यह वैभव का दिन है
- आजादी के बाद पहली बार हमारे अपने नए संसद में यह शपथ हो रहा है
- कल 25 जून है, 50 साल पहले इसी दिन संविधान पर काला धब्बा लगा दिया गया था
PM Modi Lok Sabha : 18 वीं लोकसभा के पहले सत्र की शुरुआत सोमवार से हो गई। इस सत्र के लिए संसद भवन पहुंचे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने परिसर में मीडिया को संबोधित किया। अपने इस संबोधन में प्रधानमंत्री ने नवनिर्वाचित सदस्यों को चुनाव जीतने की बधाई दी। पीएम ने कहा कि इस सत्र में नई उमंग के साथ काम करेंगे। हमारा लक्ष्य विकसित भारत के सपनों को पूरा करना है। उन्होंने कहा, 'संसदीय लोकतंत्र में आज का दिवस गौरवमय है। यह वैभव का दिन है। आजादी के बाद पहली बार हमारी अपनी नई संसद में ये शपथ समारोह हो रहा है। अब तक ये प्रक्रिया पुराने संसद में हुआ करती थी। आज के इस महत्वपूर्ण दिवस पर मैं सभी नवनिर्वाचित सांसदों का हृदय से स्वागत करता हूं।'
श्रेष्ठ भारत का निर्माण करना लक्ष्य-PM
पीएम ने कहा-इस सत्र में नई उमंग के साथ काम करेंगे। श्रेष्ठ भारत का निर्माण करना लक्ष्य है। आज 18वीं लोकसभा का प्रारंभ हो रहा है। विश्व का सबसे बड़ा चुनाव बहुत ही शनदार तरीके से संपन्न हुआ है। हर भारतीय के लिए यह गर्व की बात है। करीब 65 करोड़ से ज्यादा मतदाताओं ने मतदान में हिस्सा लिया। यह चुनाव इसलिए भी बहुत महत्वपूर्ण है कि आजादी के बाद दूसरी बार किसी सरकार को लगातार तीसरी बार चुना गया है।
पीएम के संबोधन की बड़ी बातें - संसदीय लोकतंत्र में आज का दिन गौरव मय है,यह वैभव का दिन है। आजादी के बाद पहली बार हमारे अपने नए संसद में यह शपथ हो रहा है, अब तक ये प्रक्रिया पुराने संसद में होती थी।
- कल 25 जून है, 50 साल पहले इसी दिन संविधान पर काला धब्बा लगा दिया गया था। हम कोशिश करेंगे कि देश में कभी भी ऐसी कालिख न लग सके।
- आज़ादी के बाद दूसरी बार किसी सरकार को लगातार तीसरी बार देश की सेवा करने का अवसर मिला , यह अवसर 60 साल बाद आया है जो की गौरव की बात है।
- हम मानते हैं कि सरकार चलाने के लिए बहुमत होता है लेकिन देश चलाने के लिए सहमति बहुत जरूरी होती है।
- देश की जनता ने हमें तीसरी बार अवसर दिया है। हमारी जिम्मेदारी तीन गुना बढ़ गई है। इसलिए मैं देशवासियों को भरोसा देता हूं कि अपने तीसरे कार्यकाल में हम तीन गुना मेहनत करेंगे और तीन गुना परिणाम प्राप्त करेंगे।
- देश की जनता को नाटक, हंगामा नहीं चाहिए। देश को नारे नहीं चाहिए। देश को एक अच्छा विपक्ष चाहिए, एक जिम्मेदार विपक्ष चाहिए।
'गीता के 18 अध्याय हैं'
पीएम ने आगे कहा, 'जब हम 18 की बात करते हैं तो अंक का बहुत सात्विक मूल्य है। गीता के 18 अध्याय हैं, पुराणों-उपपुराणों की संख्या भी 18 है। आज हम 24 जून को मिल रहे हैं। कल 25 जून है जो लोग भारत की लोकतांत्रिक परंपराओं पर निष्ठा रखते हैं, जो काला धब्बा लगा था, उसको 50 साल हो जाएंगे।'
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | देश (india News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
करीब 20 सालों से पत्रकारिता के पेशे में काम करते हुए प्रिंट, एजेंसी, टेलीविजन, डिजिटल के अनुभव ने समाचारों की एक अंतर्दृष्टि और समझ विकसित की है। इ...और देखें
Baba Siddiqui Murder Case: बाबा सिद्दीकी हत्याकांड का एक और शूटर बहराइच से गिरफ्तार, नेपाल भागने की फिराक में था
हरियाणा: कांग्रेस ने बालमुकुंद शर्मा को पार्टी से निकाला, खुद को प्रवक्ता बताकर कर रहे थे बयानबाजी
Kishtwar Encounter: जम्मू कश्मीर के किश्तवाड़ में एनकाउंटर, एक पैरा ट्रूपर शहीद, 3 जवान घायल
केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल खट्टर ने सीईएसएल के ‘ईवी एज ए सर्विस’ प्रोग्राम का अनावरण किया
J&K Encounter:कश्मीर के जबरवान इलाके में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़, 1 आतंकी ढेर
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited