भारत का पहला सीमावर्ती सौर गांव...'मसाली', गुजरात के बनासकांठा में 199 घरों में सोलर रूफटॉप

First Solar Border Village of India: गुजरात के बनासकांठा का मसाली भारत का पहला 'सीमावर्ती सौर गांव' बन गया है, यहां 199 घरों में 'सोलर रूफटॉप' (छतों पर सौर ऊर्जा पैनल) लगाने का काम पूरा हो गया है।

बनासकांठा का मसाली भारत का पहला 'सीमावर्ती सौर गांव' बन गया है

Solar Rooftop: गुजरात के बनासकांठा जिले के अंतर्गत मसाली गांव भारत का पहला 'सीमावर्ती सौर गांव' बन गया है। यहां प्रधानमंत्री सूर्य घर मुफ्त योजना के तहत 199 घरों में 'सोलर रूफटॉप' (छतों पर सौर ऊर्जा पैनल) लगाने का काम पूरा हो गया है। एक अधिकारी ने शनिवार को यह जानकारी दी।

अधिकारी ने बताया कि पाकिस्तान की सीमा से मात्र 40 किलोमीटर की दूरी पर स्थित 800 की आबादी वाले इस गांव में यह योजना राजस्व विभाग, उत्तर गुजरात विज कंपनी लिमिटेड, बैंकों और सौर ऊर्जा कंपनियों के सहयोग से 1.16 करोड़ रुपये की लागत से क्रियान्वित की गई है।

एक आधिकारिक विज्ञप्ति में कहा गया है, 'कुल 225.5 किलोवाट बिजली का उत्पादन किया जा रहा है, जो गांव की आवश्यकता से अधिक है। मसाली, बनासकांठा जिले के 17 सीमावर्ती गांवों में से पहला ऐसा गांव हैं जो इस योजना के तहत पूर्णत: लाभान्वित हुआ है।

End Of Feed