सुप्रीम कोर्ट में पहली बार संवैधानिक पीठ की सुनवाई LIVE हुई

देश के प्रधान न्यायाधीश यूयू ललित की अगुवाई वाली पीठ ने आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग को आरक्षण वाले मामले पर सुनवाई की। ईडब्ल्यूएस (EWS) मामले में संविधान के 103वें संशोधन को चुनौती दी गई है।

SC की संवैधाीनिक पीठ की सुनवाई लाइव।

मुख्य बातें
  • सुप्रीम कोर्ट में होने वाली सुनवाई की लाइव स्ट्रीमिंग पहली बार की जा रही है
  • शीर्ष अदालत की संवैधानिक पीठ की सुनवाई का सीधा प्रसारण हो रहा है
  • सीधे-प्रसारण (लाइव स्ट्रीमिंग) के लिए उसका अपना 'प्लेटफ़ॉर्म' होगा

सुप्रीम कोर्ट में पहली बार सुनवाई का लाइव प्रसारण हुआ। सुप्रीम कोर्ट की संवैधानिक पीठ ने मंगलवार को अपने यहां होने वाली सुनवाई का लाइव प्रसारण किया जिसे उसके यूट्यूब चैनल पर देखा गया। एनआईसी के यूट्यूब चैनल पर संवैधानिक पीठ ने तीन अलग-अलग मामलों की सुनवाई की। देश के प्रधान न्यायाधीश यूयू ललित की अगुवाई वाली पीठ ने आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग को आरक्षण वाले मामले पर सुनवाई की। ईडब्ल्यूएस (EWS) मामले में संविधान के 103वें संशोधन को चुनौती दी गई है।

वहीं, जस्टिस चंद्रचूड़ की अगुवाई वाली संवैधानिक पीठ महाराष्ट्र में एकनाथ शिंदे गुट एवं उद्धव ठाकरे गुट के विवाद पर सुनवाई की। जस्टिस कौल की अगुवाई वाली शीर्ष अदालत की संवैधानिक पीठ ऑल इंडिया बार एग्जामिनेशन की वैधता से जुड़े मामले की सुनवाई की।

End Of Feed