VIDEO: देखिए वो वीडियो जब पहली बार नरेंद्र मोदी पहुंचे थे संसद, सम्मान में झुकाया था सिर

20 मई 2014 को जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पहली बार संसद पहुंचे तो उन्होंने लोकतंत्र के मंदिर की सीढ़ियों पर माथा टेका था और लोकतंत्र के मंदिर के प्रति अपना आभार जताया था।

संसद में पीएम मोदी का पहला दिन

PM Modi First Time in Parliament: संसद सत्र के पहले दिन आज प्रधानमंत्री मोदी ने लोकसभा में भाषण देते हुए पुराने दिनों को भी याद किया। पीएम मोदी ने कहा, पहली बार जब मैं चुनकर आया तो श्रद्धाभाव से मत्था टेका, लोकतंत्र के मंदिर में आया। रेलवे प्लेटफार्म से एक बच्चा संसद पहुंचा। मैंने कभी नहीं सोचा था इतना सम्मान होगा।

20 मई 2014 को पीएम मोदी पहुंचे थे संसद

बता दें कि 20 मई 2014 को जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पहली बार संसद पहुंचे तो उन्होंने लोकतंत्र के मंदिर की सीढ़ियों पर माथा टेका था और लोकतंत्र के मंदिर के प्रति अपना आभार जताया था। इसी इसी दिन उन्हें बीजेपी संसदीय दल का नेता चुना गया था। 2024 लोकसभा चुनाव में बीजेपी की अगुवाई वाली एनडीए को प्रचंड बहुमत दिलाने का श्रेय नरेंद्र मोदी को ही मिला था।

End Of Feed