Bahraich Encounter: बहराइच एनकाउंटर का पहला वीडियो आया सामने, देखिए Exclusive Video

bahraich encounter video: बहराइच में एक युवक की हत्या का आरोपी सरफराज पुलिस मुठभेड़ में घायल हुआ है। उसे पैर में गोली लगी है। उसके साथी फहीम को भी गोली लगी है। सरफराज नेपाल भागने की फिराक में था। यह मुठभेड़ नेपाल सीमा के पास हुई।

बहराइच में एक युवक की हत्या का आरोपी सरफराज पुलिस मुठभेड़ में घायल हुआ है

bahraich encounter video: बहराइच जिले के महाराजगंज इलाके में 13 अक्टूबर को हुई साम्प्रदायिक हिंसा के पांच आरोपी बृहस्पतिवार दोपहर पुलिस से मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिये गये। मुठभेड़ में दो आरोपी घायल भी हुए हैं।पुलिस सूत्रों के अनुसार मुठभेड़ भारत-नेपाल सीमावर्ती नानपारा कोतवाली क्षेत्र में सरयू मुख्य नहर के निकट हाड़ा बसेहरी में हुई है।प्रदेश के पुलिस महानिदेशक प्रशांत कुमार ने बताया कि 13 अक्टूबर को महाराजगंज में एक युवक की हत्या मामले में आज बहराइच पुलिस ने पांच लोगों को गिरफ्तार कर लिया। इनके नाम मोहम्मद फ़हीम, मोहम्मद तालीम उर्फ सबलू, मोहम्मद सरफराज, अब्दुल हमीद और मोहम्मद अफजाल हैं।

पुलिस अधीक्षक वृंदा शुक्ला ने बताया कि आज पकड़े गये आरोपी नेपाल भागने की फिराक में थे। उन्होंने बताया, 'सरफराज उर्फ रिंकू और तालीम उर्फ सबलू को पुलिस ने गिरफ्तार किया था। उनकी निशानदेही पर पुलिस हत्या में इस्तेमाल हथियारों की बरामदगी के लिए गयी तो वहां हिंसा में इस्तेमाल की गयी ‘डबल बैरल’ बंदूक रखी थी। वहां एक और अवैध असलहा भी था।'

शुक्ला ने दावा किया, 'आरोपियों ने उसी ‘डबल बैरल’ बंदूक से पुलिस पर गोलियां चलायीं। आत्मरक्षा में पुलिस की ओर से की गई जवाबी कार्रवाई में सरफराज और तालीम को गोली लगी है जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया।' उन्होंने कहा, 'बाकी तीन आरोपी अब्दुल हमीद, उसका बेटा फहीम तथा मोहम्मद अफजल को भी गिरफ्तार कर लिया है। इन सभी से पूछताछ के आधार पर अन्य आरोपियों की जानकारी जुटाकर उनकी गिरफ्तारी की कोशिश की जा रही है। जल्द ही वे भी पकड़े जाएंगे।'

End Of Feed