Morbi Bridge Video: पुल को हिलाया और मौत ने कुछ ऐसे दी दस्तक... देखिए मोरबी ब्रिज टूटने का पहला वीडियो

Morbi Bridge Collapse Video : गुजरात के मोरबी पुल टूटने का पहला सीसीटीवी फुटेज सामने आया है। इस वीडियो में देखा जा सकता है कि लोग ब्रिज पर सेल्फी लेते रहे हैं और तारों को हिला रहे हैं कि तभी पुल भरभराकर टूट पड़ता है।

Morbi Bridge Collapse: मोरबी हादसे की सबसे नई तस्वीर सामने आई है। पुल टूटने की घटना का CCTV फुटेज सामने आया है जिसमें दिख रहा है कि कुछ लोग पुल को हिला रहे हैं और बड़ी संख्या में लोग पुल पर एकत्र हैं। Viral Video में कुछ लोग पुल पर सेल्फी (Selfie) ले रहे हैं और मस्ती करते हुए नजर आता है। इस दौरान कुछ ही देर में पुल भरभराकर टूट जाता है और लोग नदी में जा समाते हैं। 35 सेकेंड के इस वीडियो में दिख रहा है कि किस कदर संकरे पुल में लोगों की भीड़ जमा है।

बढ़ रहा है मौत का आंकड़ा

मोरबी में झूला पुल गिरने से मरने वालों की संख्या सोमवार सुबह तक बढ़कर 141 हो गई जिसकी जानकारी राजकोट रेंज के पुलिस महानिरीक्षक अशोक यादव ने मीडिया को दी। हालांकि गृह राज्य मंत्री हर्ष संघवी के अनुसार मरने वालों की संख्या 132 है, जबकि 2 लोगों का पता नहीं चल पाया है। सोमवार सुबह तक मोरबी के सरकारी अस्पताल ने 99 मृतकों की सूची जारी की है, लेकिन उनकी उम्र का उल्लेख नहीं किया है।

End Of Feed