कौन हैं कांग्रेस के वो 5 सांसद, जिन्हें किया गया निलंबित? जानें पूरा विवाद

Parliament Session: टी एन प्रतापन, हिबी इडेन, जोथिमनी, राम्या हरिदास और डीन कुरियाकोस ये वही कांग्रेस के पांच सांसद हैं, जिन्हें लोकसभा ने मौजूदा संसद सत्र की शेष अवधि केलिए निलंबित कर दिया। विपक्षी सदस्यों ने संसद की सुरक्षा में चूक के मुद्दे पर सरकार से जवाब की मांग करते हुए भारी हंगामा किया।

शीतकालीन सत्र से निलंबित कांग्रेस के पांच सांसद।

Five Congress Suspended News: सदन की कार्यवाही बाधित करने और आसन की अवमानना को लेकर लोकसभा ने कांग्रेस के पांच सदस्यों को मौजूदा संसद सत्र की शेष अवधि के लिए निलंबित कर दिया। आपको इन पांचों सांसद के बारे में बताते हैं, जिन्हें संसदीय कार्य मंत्री प्रह्लाद जोशी के प्रस्ताव को सभा ने ध्वनिमत से मंजूरी दी।

कांग्रेस के किन सांसदों को किया गया निलंबित?

नामलोकसभा क्षेत्रपार्टी
टी एन प्रतापनत्रिशूर, केरलकांग्रेस
हिबी इडेनएर्नाकुलम, केरलकांग्रेस
डीन कुरियाकोसइडुक्की, केरलकांग्रेस
राम्या हरिदासआलतूर, केरलकांग्रेस
जोथिमनीकरूर, तमिलनाडुकांग्रेस
संसदीय कार्य मंत्री प्रह्लाद जोशी ने विपक्षी सदस्यों के हंगामे के बीच कांग्रेस के टी एन प्रतापन, हिबी इडेन, जोथिमनी, राम्या हरिदास और डीन कुरियाकोस को आसन की अवमानना के मामले में शीतकालीन सत्र की शेष अवधि के लिए निलंबित करने का प्रस्ताव रखा। जोशी ने अपने प्रस्ताव में कहा कि आसन की अवमानना करने के लिए इन पांच सदस्यों का नाम आसन की ओर से लिया गया है और इन्हें शेष सत्र के लिए सदन से निलंबित किया जाए। पीठासीन सभापति बी महताब ने पांचों सदस्यों के निलंबन की घोषणा की।

किस मुद्दे पर लोकसभा में सांसदों ने किया हंगामा?

लोकसभा में विपक्षी सदस्यों ने संसद की सुरक्षा में चूक के मुद्दे पर सरकार से जवाब की मांग करते हुए बृहस्पतिवार को भारी हंगामा किया, जिसके कारण सदन की कार्यवाही एक बार के स्थगन के बाद अपराह्न दो बजकर करीब 10 मिनट पर तीन बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई। आसन की अवमानना करने के मामले में कांग्रेस के पांच सदस्यों टी एन प्रतापन, हिबी इडेन, जोथिमनी, राम्या हरिदास और डीन कुरियाकोस को चालू सत्र की शेष अवधि के लिए सदन से निलंबित कर दिया गया। एक बार के स्थगन के बाद दोपहर दो बजे सदन की बैठक शुरू हुई तो विपक्षी सदस्य पहले की तरह ही अपने स्थान पर खड़े होकर बुधवार की घटना को लेकर हंगामा करने लगे।

End Of Feed