केरल: बेकाबू ट्रक तंबू में जा घुसा, दो बच्चों सहित 5 की मौत, कई घायल
मृतकों में डेढ़ साल और चार साल के दो बच्चे शामिल हैं। दो महिलाओं की भी मौत हो गई। पुलिस ने बताया कि वाहन के चालक और क्लीनर को हिरासत में ले लिया गया है।
ट्रक ने लोगों को रौंदा , 5 की मौत
Kerala Truck Accident: मंगलवार तड़के मध्य केरल के त्रिशूर जिले में एक ट्रक बेकाबू होकर सड़क किनारे लगे तंबू में घुस गया जिसमें दो बच्चे समेत कम से कम पांच लोगों की मौत हो गई और इतने ही लोग घायल हो गए। पुलिस ने बताया कि पीड़ित खानाबदोश थे, जो राजमार्ग के किनारे तंबू बनाकर रह रहे थे।
वलपड़ पुलिस थाने की सीमा के अंतर्गत नट्टिका में राष्ट्रीय राजमार्ग पर सुबह 4.30 बजे ट्रक इनके तंबू में घुस गया। पुलिस ने बताया कि घायलों को त्रिशूर सरकारी मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां दो लोगों की हालत गंभीर बताई गई है। मृतकों में डेढ़ साल और चार साल के दो बच्चे शामिल हैं। दो महिलाओं की भी मौत हो गई। पुलिस ने बताया कि वाहन के चालक और क्लीनर को हिरासत में ले लिया गया है।
पुलिस के अनुसार, ट्रक कन्नूर से लकड़ी लेकर आ रहा था और दुर्घटना के समय क्लीनर वाहन चला रहा था। उसके पास लाइसेंस नहीं था। एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने संवाददाताओं से कहा कि दोनों नशे में थे। उन्हें हिरासत में ले लिया गया है। त्रिशूर शहर के पुलिस आयुक्त आर इलांगो ने कहा कि भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) के तहत गैर-जमानती प्रावधान के तहत गैर-इरादतन हत्या का मामला दर्ज किया गया है। उन्होंने कहा कि इस अपराध के लिए 10 साल की सजा का प्रावधान है।
एक अन्य अधिकारी ने कहा कि गवाहों के अनुसार वाहन तेज गति से चल रहा था और दुर्घटना के बाद चालक और क्लीनर भागने की कोशिश कर रहे थे। अधिकारी ने कहा कि स्थानीय लोगों ने उन्हें पकड़ लिया और पुलिस को सौंप दिया। जिला कलेक्टर अर्जुन पांडियन ने मीडिया को बताया कि सभी घायलों, जिनमें दो की हालत गंभीर उनका त्रिशूर मेडिकल कॉलेज में इलाज चल रहा है।
उन्होंने यह भी कहा कि जांच और पोस्टमार्टम जल्दी ही पूरा कर लिया जाएगा और शवों को उनके परिजनों को सौंप दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि पुलिस से विस्तृत रिपोर्ट मांगी गई है। राज्य के राजस्व मंत्री के. राजन ने कहा कि पुलिस और कलेक्टर से विस्तृत रिपोर्ट मांगी गई है। घटना को दुर्भाग्यपूर्ण बताते हुए राजन ने कहा कि पुलिस की शुरुआती जांच के अनुसार ड्राइवर और क्लीनर की ओर से गंभीर चूक हुई है। उन्होंने यह भी कहा कि पीड़ितों को सड़क किनारे सोने के लिए मजबूर करने वाली परिस्थितियों की जांच की जाएगी।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। देश (India News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
करीब 18 वर्षों से पत्रकारिता के पेशे से जुड़ा हुआ हूं। इस दौरान प्रिंट, टेलीविजन और डिजिटल का अनुभव हासिल किया। कई मीडिया संस्थानों में मिले अनुभव ने ...और देखें
स्पेडेक्स डॉकिंग के बाद ISRO ने फिर किया कमाल; विकास लिक्विड इंजन को पुन: चालू करने में मिली सफलता
सैफ पर जानलेवा हमला करने वाले शख्स ने बाद में बदले कपड़े, बांद्रा से ली थी ट्रेन, अब तक घूम रहा आजाद
Jammu and Kashmir: राजौरी में रहस्यमयी बीमारी ने ली 16 लोगों की जान, 38 लोगों में पाए गए लक्षण; प्रशासन हाई अलर्ट पर
Bihar: राहुल गांधी आज पटना में 'संविधान सुरक्षा सम्मेलन' को करेंगे संबोधित, कांग्रेस कार्यकर्ताओं से भी मिलेंगे
'स्वामित्व योजना' के तहत जमीन मालिकों को आज मिलेगा 65 लाख से ज्यादा संपत्ति कार्ड, जानें पीएम मोदी का पूरा प्लान
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited