केरल: बेकाबू ट्रक तंबू में जा घुसा, दो बच्चों सहित 5 की मौत, कई घायल

मृतकों में डेढ़ साल और चार साल के दो बच्चे शामिल हैं। दो महिलाओं की भी मौत हो गई। पुलिस ने बताया कि वाहन के चालक और क्लीनर को हिरासत में ले लिया गया है।

ट्रक ने लोगों को रौंदा , 5 की मौत

Kerala Truck Accident: मंगलवार तड़के मध्य केरल के त्रिशूर जिले में एक ट्रक बेकाबू होकर सड़क किनारे लगे तंबू में घुस गया जिसमें दो बच्चे समेत कम से कम पांच लोगों की मौत हो गई और इतने ही लोग घायल हो गए। पुलिस ने बताया कि पीड़ित खानाबदोश थे, जो राजमार्ग के किनारे तंबू बनाकर रह रहे थे।

वलपड़ पुलिस थाने की सीमा के अंतर्गत नट्टिका में राष्ट्रीय राजमार्ग पर सुबह 4.30 बजे ट्रक इनके तंबू में घुस गया। पुलिस ने बताया कि घायलों को त्रिशूर सरकारी मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां दो लोगों की हालत गंभीर बताई गई है। मृतकों में डेढ़ साल और चार साल के दो बच्चे शामिल हैं। दो महिलाओं की भी मौत हो गई। पुलिस ने बताया कि वाहन के चालक और क्लीनर को हिरासत में ले लिया गया है।

पुलिस के अनुसार, ट्रक कन्नूर से लकड़ी लेकर आ रहा था और दुर्घटना के समय क्लीनर वाहन चला रहा था। उसके पास लाइसेंस नहीं था। एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने संवाददाताओं से कहा कि दोनों नशे में थे। उन्हें हिरासत में ले लिया गया है। त्रिशूर शहर के पुलिस आयुक्त आर इलांगो ने कहा कि भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) के तहत गैर-जमानती प्रावधान के तहत गैर-इरादतन हत्या का मामला दर्ज किया गया है। उन्होंने कहा कि इस अपराध के लिए 10 साल की सजा का प्रावधान है।

End Of Feed