झारखंड के लातेहार में दर्दनाक हादसा, करंट लगने से 5 कांवड़ियों की मौत, तीन झुलसे
तीर्थयात्री देवघर के बाबा बैद्यनाथ मंदिर से लौट रहे थे तभी उनका वाहन बिजली के खंभे से टकरा गया। पुलिस ने बताया कि घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
5 कांवड़ियों की मौत
Latehar News: झारखंड के लातेहार जिले में गुरुवार तड़के एक दर्दनाक हादसा हुआ। यहां तड़के पांच कांवड़ियों की करंट लगने से मौत हो गई जबकि तीन अन्य झुलस गए। पुलिस ने यह जानकारी दी। पुलिस के अनुसार कांवड़ियों का वाहन तेज वोल्टेज वाले तार के संपर्क में आया जिससे यह हादसा हुआ। उसने बताया कि यह हादसा बालूमथ थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले तम तम टोला में तड़के करीब तीन बजे हुआ। तीर्थयात्री देवघर के बाबा बैद्यनाथ मंदिर से लौट रहे थे तभी उनका वाहन बिजली के खंभे से टकरा गया।
बालूमथ के उप-मंडल पुलिस अधिकारी आशुतोष कुमार सत्यम ने बताया कि तेज वोल्टेज वाला तार उनके वाहन पर गिर गया, जिससे पांच लोगों की मौत हो गई जबकि तीन अन्य झुलस गए। पुलिस ने बताया कि घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। अधिकारियों ने बताया कि मृतकों में से चार की पहचान रंगीली कुमारी (12), अंजलि कुमारी (15), दिलीप उरांव (29) और सबिता देवी (30) के रूप में की गई है।
गुरुग्राम में 17 साल के कांवड़िए की मौत के बाद राजमार्ग जाम किया
वहीं, हरियाणा के गुरुग्राम में एक तेज रफ्तार ट्रक ने बुधवार को एक बाइक को टक्कर मार दी जिससे दोपहिया वाहन सवार 17 वर्षीय कांवड़िये की मौत हो गई और दो अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। इसके बाद कांवड़ियों ने प्रदर्शन किया और दिल्ली-जयपुर राजमार्ग को अवरूद्ध कर दिया। प्रदर्शनकारियों ने मृतक के लिए मुआवजे की मांग की और बाद में प्रशासनिक अधिकारियों द्वारा मुआवजे का आश्वासन दिए जाने पर वे सड़क खोलने पर राजी हो गए।
हादसे के बाद ट्रक चालक मौके पर ही अपना वाहन छोड़कर भाग गया, लेकिन बाद में उसे गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस ने बताया कि खेड़की दौला थाने में चालक कुलदीप (27) के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है। पुलिस ने बताया कि यह घटना बुधवार तड़के करीब 2.50 बजे हुई, जब हेमंत मीणा नामक कांवड़िया अन्य कांवड़ियों के साथ राजस्थान के कोटपुतली जा रहा था। पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि हेमंत मीना की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि उसके गांव के दो अन्य कांवड़िये अभिषेक मीणा और योगेश कुमावत गंभीर रूप से घायल हो गए।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | देश (india News) और बजट 2024 (Union Budget 2024) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
End of Article
अमित कुमार मंडल author
करीब 18 वर्षों से पत्रकारिता के पेशे से जुड़ा हुआ हूं। इस दौरान प्रिंट, टेलीविजन और डिजिटल का अनुभव ...और देखें
End Of Feed
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited