गुजरात के मेहसाणा में बड़ा हादसा, मिट्टी धंसने से जिंदा दफन हो गए 9 मजदूर; एक को बचाया गया

Mehsana Labourers Killed: कादी पुलिस स्टेशन के इंस्पेक्टर प्रहलादसिंह वाघेला ने कहा कि जसलपुर गांव में एक फैक्ट्री के लिए कई मजदूर भूमिगत टैंक के लिए गड्ढा खोद रहे थे, तभी ढीली मिट्टी धंस गई और मजदूर उसमें दब गए।

गुजरात में बड़ा हादसा

Mehsana Labourers Killed: गुजरात के मेहसाणा जिले में शनिवार को बड़ा हादसा हो गया। यहां एक निर्माण स्थल पर मिट्टी धंसने से कई मजदूर उसके नीचे दब गए, जिसके बाद हाहाकार मच गई। अधिकारियों ने बताया कि इस हादसे में नौ मजदूरों की मौत हुई है। वहीं एक अन्य को बचाया गया है। बताया जा रहा है कि मृतकों में चार लोग एक ही परिवार के थे।
यह घटना जिला मुख्यालय से लगभग 37 किमी दूर कादी शहर के पास हुई। जानकारी के मुताबिक, जासलपुर गांव में स्थित स्टील इनॉक्स स्टेनलेस प्राइवेट लिमिटेड कंपनी के पास काम चल रहा था। अचानक यहां मिट्टी धंसने के कारण हादसा हो गया, जिसमें कई मजदूर नीचे दब गए। इसके बाद रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया गया। शुरुआत में इस हादसे में 4 से पांच मजदूरों की मौत की बात सामने आई थी, लेकिन धीरे-धीरे यह आंकड़ा बढ़ता गया। कादी पुलिस स्टेशन के इंस्पेक्टर प्रहलादसिंह वाघेला ने कहा कि जसलपुर गांव में एक फैक्ट्री के लिए कई मजदूर भूमिगत टैंक के लिए गड्ढा खोद रहे थे, तभी ढीली मिट्टी धंस गई और वे जिंदा दफन हो गए।

रेस्क्यू ऑपरेशन खत्म
डीडीओ मेहसाणा डॉ हशरत जास्मिन ने बताया कि मेहसाणा जिले के कड़ी तालुका में हुए जासलपुर में इनोक्ष स्टील कंपनी में माटी के मलबे के नीचे दबने से 9 लोगो की मौत हो गई। एक मात्र 19 साल का लड़का बच पाया, मृतकों में से 4 तो एक ही परिवार के होने की बात है। उन्होंने बताया कि रेस्क्यू ऑपरेशन पूरी तरह से पूर्ण हो चुका है।
End Of Feed