जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा में पांच आतंकी ढेर, पाकिस्तान से कनेक्शन

Kupwara Encounter: जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा में सुरक्षाबलों को बड़ी कामयाबी मिली है।

जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा में पांच आतंकी ढेर, पाकिस्तान से कनेक्शन
Kupwara Encounter: जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा में सुरक्षाबलों को बड़ी कामयाबी मिली है। सुरक्षाबलों ने पांच आतंकियों को मार गिराया है। इन आतंकियों का नाता पाकिस्तान से बताया जा रहा है। अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक (एडीजीपी) कश्मीर विजय कुमार ने कहा कि इलाके में तलाशी अभियान जारी है। कुपवाड़ा सेक्टर से कश्मीर में इस साल घुसपैठ की यह पहली बड़ी कोशिश है। कश्मीर जोन पुलिस(Jammu Kashmir Police) ने पहले ट्वीट किया था कि कुपवाड़ा जिले के एलओसी के जुमागुंड क्षेत्र में कुपवाड़ा पुलिस के एक विशेष इनपुट पर आतंकवादियों और सेना और पुलिस के संयुक्त दलों के बीच मुठभेड़ शुरू हो गई है।13 जून को कुपवाड़ा जिले के सीमावर्ती इलाके में भारतीय सेना और जम्मू-कश्मीर पुलिस के संयुक्त अभियान में दो आतंकवादी मारे गए थे।

कुपवाड़ा में मुठभेड़

कश्मीर जोन पुलिस ने मंगलवार को एक ट्वीट में कहा, "कुपवाड़ा जिले के दोबनार मच्छल इलाके (एलओसी) में सेना और कुपवाड़ा पुलिस के संयुक्त अभियान में दो आतंकवादियों को मार गिराया गया है। पुलिस का कहना है कि पुख्ता जानकारी के आधार पर ऑपरेशन को अंजाम दिया गया। इलाके में सर्च ऑपरेशन जारी है ताकि अगर कोई और आतंकी छिपा हुआ तो उसके खिलाफ प्रभावी कार्रवाई की जा सके। पुलिस का कहना है कि एक तरफ जहां देश के खिलाफ काम करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है वहीं दूसरी तरफ विश्वास बहाली के लिए जमीनी स्तर पर काम भी किया जा रहा है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | देश (india News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |

लेटेस्ट न्यूज

ललित राय author

खबरों को सटीक, तार्किक और विश्लेषण के अंदाज में पेश करना पेशा है। पिछले 10 वर्षों से डिजिटल मीडिया में कार्य करने का अनुभव है।और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited