5000 अमेरिकी हीरों से तैयार हुआ भगवान राम के लिए खास हार, 40 कारीगरों ने 35 दिनों में किया डिजाइन, देखें Video
Ayodhya Ram Mandir News: खास बात यह है कि यह नेकलेस (हार) राम मंदिर के थीम पर बना है और इसे 40 कारीगरों ने 35 दिनों में तैयार किया है। सूरत में 2 किलो चांदी से भी हार बनाया गया है। ये दोनों हार अयोध्या भेजे जाएंगे।



भगवान राम के लिए सूरत में बनाया गया हीरों का हार।
Ayodhya Ram Mandir News: अयोध्या में के भव्य राम मंदिर में राम लला की प्राण प्रतिष्ठा की तैयारी जोर-शोर से चल रही है। इसे लेकर देश भर में उत्साह एवं उमंग चरम पर है। इस पवित्र एवं धार्मिक कार्यक्रम से जुड़कर हर कोई धन्य होना चाहता है। भगवान राम के इस नए घर में लोग योगदान दे रहे हैं। अब सूरत में भगवान राम के लिए हीरों का हार तैयार हुआ है। राम मंदिर मॉडल पर तैयार इस खास हार में 5000 अमेरिकी हीरों का इस्तेमाल हुआ है। यह हार काफी खूबसूरत एवं शानदार है।
35 दिनों में तैयार हुआ हार
खास बात यह है कि यह नेकलेस (हार) राम मंदिर के थीम पर बना है और इसे 40 कारीगरों ने 35 दिनों में तैयार किया है। सूरत में 2 किलो चांदी से भी हार बनाया गया है। ये दोनों हार अयोध्या भेजे जाएंगे।
प्राण प्रतिष्ठा के लिए पूजा 16 जनवरी से
श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट ने 22 जनवरी को दोपहर में राम मंदिर के गर्भगृह में राम लला को विराजमान करने का फैसला किया है। अयोध्या में इस कार्यक्रम की तैयारियां अंतिम चरण में हैं। श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय ने सोमवार को कहा कि 22 जनवरी को अभिषेक समारोह की तैयारियां जोरों पर हैं। इसमें प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी शामिल होंगे। उन्होंने कहा, ‘तैयारियां 15 जनवरी तक पूरी हो जाएंगी और प्राण प्रतिष्ठा के लिए पूजा 16 जनवरी से शुरू होगी जो 22 जनवरी तक चलेगी।’
संवैधानिक संस्थानों के प्रतिनिधि भी होंगे शामिल
उन्होंने कहा, ‘विभिन्न परंपराओं के 150 साधु-संतों और छह दर्शन परंपराओं के शंकराचार्यों सहित 13 अखाड़े इस समारोह में भाग लेंगे। कार्यक्रम में लगभग चार हजार संतों को आमंत्रित किया गया है। इसके अलावा 2200 अन्य मेहमानों को भी निमंत्रण भेजा गया है।’ राय ने बताया कि काशी विश्वनाथ, वैष्णोदेवी जैसे प्रमुख मंदिरों के प्रमुखों, धार्मिक और संवैधानिक संस्थानों के प्रतिनिधियों को भी आमंत्रित किया गया है।
बॉलीवुड हस्तियां भी आएंगी
उन्होंने बताया कि आध्यात्मिक गुरु दलाई लामा, केरल की माता अमृतानंदमयी, योग गुरु बाबा रामदेव, अभिनेता रजनीकांत, अमिताभ बच्चन, माधुरी दीक्षित, अरुण गोविल, फिल्म निर्देशक मधुर भंडारकर और प्रमुख उद्योगपति मुकेश अंबानी, अनिल अंबानी, प्रसिद्ध चित्रकार वासुदेव कामत, इसरो के निदेशक नीलेश देसाई और कई अन्य जानी-मानी हस्तियां भी प्राण-प्रतिष्ठा समारोह में मौजूद रहेंगी।
48 दिनों तक होगी मंडल पूजा
प्रतिष्ठा समारोह के बाद 24 जनवरी से उत्तर भारत की परंपरा के अनुसार 48 दिनों तक मंडल पूजा होगी। वहीं, 23 जनवरी से आम लोग रामलला के दर्शन कर सकेंगे। राय ने बताया कि अयोध्या में तीन से अधिक स्थानों पर मेहमानों के ठहरने की उचित व्यवस्था की गई है। इसके अलावा विभिन्न मठों, मंदिरों एवं गृहस्थ परिवारों द्वारा 600 कमरे उपलब्ध कराये गये हैं। आगामी 25 दिसंबर से तीन प्रमुख स्थानों पर भंडारा भी शुरू हो जाएगा।
सजेगा राम कथा कुंज गलियारा
नगर आयुक्त विशाल सिंह ने बताया कि अयोध्या में श्रद्धालुओं के लिए शौचालय और महिलाओं के लिए ‘चेंजिंग रूम’ बनाए जाएंगे। उन्होंने बताया कि राम जन्मभूमि परिसर में राम कथा कुंज कॉरिडोर बनाया जाएगा, भगवान राम के पुत्रष्टि यज्ञ से लेकर राम के राज्याभिषेक तक की घटनाओं को मूर्तियों के माध्यम से मनाने के लिए झांकियां सजाई जाएंगी ताकि युवा अगली पीढ़ी श्री राम के जीवन को करीब से समझ सकें। राम कथा कुंज गलियारे को भगवान राम के जीवन पर आधारित 108 प्रसंगों के माध्यम से सजाया जाएगा। इसके अलावा यात्री सुविधा केंद्र के मार्ग पर गलियारे को भी सजाया जाएगा।
(एजेंसी इनपुट के साथ)
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | देश (india News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
अक्टूबर 2017 में डिजिटल न्यूज़ की दुनिया में कदम रखने वाला टाइम्स नाउ नवभारत अपनी एक अलग पहचान बना च...और देखें
'डेयर गेम' या 'डेंजर गेम'? गुजरात के 25 छात्रों ने खुद को मारी ब्लेड; स्कूल में मचा हड़कंप
जम्मू-कश्मीर: बनिहाल काजीगुंड सुरंग में पलटी रोडवेड बस, 12 यात्री गंभीर रूप से घायल
नौसेना की शक्ति में हो रहा इजाफा, दुश्मनों को खाक करेगी ये मिसाइल! DRDO का परीक्षण सफल
'दिल्ली में भी कमल खिल गया, अब बंगाल की बारी', लोकसभा में बोले गृह मंत्री अमित शाह
राम नवमी पर पीएम मोदी करेंगे नए पंबन ब्रिज का उद्घाटन, इसलिए कहा जा रहा इंजीनियरिंग का अनूठा नमूना
SRH vs LSG Aaj Ka Match Kaun Jitega: सनराइजर्स हैदराबाद और लखनऊ सुपर जायंट्स के मुकाबले से पहले जानें आज का मैच कौन जीतेगा
Who Won Yesterday IPL Match (26 March 2025), RR vs KKR: कल का मैच कौन जीता? Rajastan Royals vs Kolkata Knight Riders, राजस्थान रॉयल्स और कोलकाता नाइट राइडर्स मैच में केकेआर ने मारी बाजी, देखें मैच हाइलाइट्स,अवार्ड्स की सभी डिटेल्स
'डेयर गेम' या 'डेंजर गेम'? गुजरात के 25 छात्रों ने खुद को मारी ब्लेड; स्कूल में मचा हड़कंप
जम्मू-कश्मीर: बनिहाल काजीगुंड सुरंग में पलटी रोडवेड बस, 12 यात्री गंभीर रूप से घायल
IPL 2025: केएल राहुल की कब होगी आईपीएल 2025 में एंट्री? सामने आई तारीख
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited