होमलाइव टीवीcitiesशहर फोटोजअगली
खबर

5000 अमेरिकी हीरों से तैयार हुआ भगवान राम के लिए खास हार, 40 कारीगरों ने 35 दिनों में किया डिजाइन, देखें Video

Ayodhya Ram Mandir News: खास बात यह है कि यह नेकलेस (हार) राम मंदिर के थीम पर बना है और इसे 40 कारीगरों ने 35 दिनों में तैयार किया है। सूरत में 2 किलो चांदी से भी हार बनाया गया है। ये दोनों हार अयोध्या भेजे जाएंगे।

Diamond necklaceDiamond necklaceDiamond necklace

भगवान राम के लिए सूरत में बनाया गया हीरों का हार।

Ayodhya Ram Mandir News: अयोध्या में के भव्य राम मंदिर में राम लला की प्राण प्रतिष्ठा की तैयारी जोर-शोर से चल रही है। इसे लेकर देश भर में उत्साह एवं उमंग चरम पर है। इस पवित्र एवं धार्मिक कार्यक्रम से जुड़कर हर कोई धन्य होना चाहता है। भगवान राम के इस नए घर में लोग योगदान दे रहे हैं। अब सूरत में भगवान राम के लिए हीरों का हार तैयार हुआ है। राम मंदिर मॉडल पर तैयार इस खास हार में 5000 अमेरिकी हीरों का इस्तेमाल हुआ है। यह हार काफी खूबसूरत एवं शानदार है।

35 दिनों में तैयार हुआ हार

खास बात यह है कि यह नेकलेस (हार) राम मंदिर के थीम पर बना है और इसे 40 कारीगरों ने 35 दिनों में तैयार किया है। सूरत में 2 किलो चांदी से भी हार बनाया गया है। ये दोनों हार अयोध्या भेजे जाएंगे।

प्राण प्रतिष्ठा के लिए पूजा 16 जनवरी से

श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट ने 22 जनवरी को दोपहर में राम मंदिर के गर्भगृह में राम लला को विराजमान करने का फैसला किया है। अयोध्या में इस कार्यक्रम की तैयारियां अंतिम चरण में हैं। श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय ने सोमवार को कहा कि 22 जनवरी को अभिषेक समारोह की तैयारियां जोरों पर हैं। इसमें प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी शामिल होंगे। उन्होंने कहा, ‘तैयारियां 15 जनवरी तक पूरी हो जाएंगी और प्राण प्रतिष्ठा के लिए पूजा 16 जनवरी से शुरू होगी जो 22 जनवरी तक चलेगी।’

End Of Feed