5 ट्रिलियन डॉलर इकनॉमी वाले बयान पर सियासी विवादः किस पर हंस रहे आप?- KCR पर FM सीतारमण का कटाक्ष

दरअसल, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की महत्वाकांक्षे विजन के तहत भारत की अर्थव्यवस्था को पांच ट्रिलियन डॉलर तक पहुंचाने का सरकार की ओर से टारगेट रखा गया है।

केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने गुरुवार (16 फरवरी, 2023) को तेलंगाना के मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव पर निशाना साधा है। उन्होंने कहा है कि आप पांच ट्रिलियन अमेरिकी डॉलर इकनॉमी के लक्ष्य को कैसे एक मजाक करार दे सकते हैं? हर सूबे को उसके लिए योगदान करना चाहिए। आप किस पर हंस रहे हैं, लोगों पर?

उन्होंने आगे तंज कसा और हैदराबाद में पत्रकारों से बातचीत के दौरान कहा- साल 2014 में तेलंगाना का डेब्ट (ऋण) 60 हजार करोड़ रुपए था, पर सात-आठ सालों में यह तीन लाख करोड़ के पार चला गया है।

दरअसल, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की महत्वाकांक्षे विजन के तहत भारत की अर्थव्यवस्था को पांच ट्रिलियन डॉलर तक पहुंचाने का सरकार की ओर से टारगेट रखा गया है। केसीआर ने उसी को लेकर चुटकी ली थी और बयान जारी किया था। उन्होंने कहा था कि यह महज एक "मजाक" और "नासमझी" है। दरअसल, सोलशल मीडिया पर वायरल एक क्लिप में वह यह कहते नजर आए थे कि साल 2025 तक भारतीय अर्थव्यवस्था को पांच ट्रिलियन अमेरिकी डॉलर का बनाने में कोई बड़ी बात नहीं है और यह एक ऐसी चीज है जिसे एक साधारण "क्लर्क" हिसाब कर सकता है।

केसीआर ने क्लिप में यह भी कहा था- आप कितना अतिरिक्त प्रयास कर रहे हैं? कुछ नहीं। अगर आप ऐसा करने में सक्षम हैं, अगर आपके पास नई स्किल्स हैं, अगर आप एक गतिशील सरकार हैं तो कृपया Deng Xiaoping (चाइनीज पीपल्स कनसल्टेटिव कॉन्फ्रेंस के पूर्व चेयरमैन) की कतार में चीन जैसा कुछ करें, सिंगापुर के ली कुआन यू के अनुरूप कुछ करें। यह बड़ी बात है, न कि पांच ट्रिलियन डॉलर की अर्थव्यवस्था।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | देश (india News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

अभिषेक गुप्ता author

छोटे शहर से, पर सपने बड़े-बड़े. किस्सागो ऐसे जो कहने-बताने और सुनाने को बेताब. कंटेंट क्रिएशन के साथ नजर से खबर पकड़ने में पारंगत और "मीडिया की मंडी" ...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited