Bahraich Wolf Attack Updates: बहराइच में जारी है आदमखोर भेड़िये का आतंक, बीती रात 5 साल की बच्ची को किया घायल

Bahraich Wolf Attack News Updates : भेड़िये ने सोमवार रात अफसाना नाम की बच्ची पर जानलेवा हमला किया। बच्ची अपनी मां के साथ सो रही थी। इसी दौरान उसने बच्ची का गर्दन पकड़ने की कोशिश की। बच्ची के चिल्लाने की आवाज सुनकर परिजनों ने शोर मचाया। ग्रामीणों का शोरगुल सुनकर खूंखार भेड़िया बच्ची को छोड़ कर फरार हो गया।

मुख्य बातें
  • बहराइच जिले में भेड़ियों का आतंक जारी है, बच्चों पर हमले कर रहे भेड़िये
  • भेड़ियों के हमले में अब तक 8 बच्चों की मौत हो चुकी है, दो महिलाएं घायल
  • अब तक चार भेड़ियों का पकड़ा जा चुका है, अभी कई भेड़िये पकड़ से बाहर
Bahraich Wolf Attack News In Hindi: बहराइच जिले में आदमखोर भेड़ियों का आतंक थम नहीं रहा है। वे लगातार बच्चों को उठा रहे हैं। बीती रात भेड़िये ने पांच साल की एक बच्ची को उठाकर ले जाने की कोशिश की। हालांकि, वह इसमें नाकाम हुआ। देर रात हुए भेड़िये के इस हमले में बच्ची गंभीर रूप से घायल हो गई। महसी सीएचसी के प्रभारी ने बताया कि बच्ची का इलाज किया जा रहा है। बता दें कि रविवार रात भेडिया एक ढाई साल की बच्ची को उठाकर ले गया। भेड़ियों के हमले में बहराइच में अब तक 8 लोगों की जान जा चुकी है। अब तक चार भेड़िये पकड़े जा चुके हैं। बताया जा रहा है कि अभी दो भेड़िये पकड़ से बाहर हैं, वन विभाग की टीम इन्हें पकड़ने में जुटी है। बहराइच में भेड़ियों के आतंक को देखते हुए उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सोमवार को अधिकारियों के साथ एक उच्च स्तरीय बैठक की।

ग्रामीणों का शोरगुल सुनकर भागा भेड़िया

जानकारी के मुताबिक भेड़िये ने सोमवार रात अफसाना नाम की बच्ची पर जानलेवा हमला किया। बच्ची अपनी मां के साथ सो रही थी। इसी दौरान उसने बच्ची का गर्दन पकड़ने की कोशिश की। बच्ची के चिल्लाने की आवाज सुनकर परिजनों ने शोर मचाया। ग्रामीणों का शोरगुल सुनकर खूंखार भेड़िया बच्ची को छोड़ कर फरार हो गया। सूचना पाते ही मौके पर क्षेत्रीय भाजपा विधायक पहुंचे। विधायक सुरेश्वर सिंह ने घायल बच्ची को अस्पताल भिजवाया। यह घटना थाना रामगांव इलाके के पडोहिया गिरधर पुरवा की है।
End Of Feed