कुशीनगर में बाढ़ का प्रकोप! नेपाल ने छोड़ा पानी, उफान पर नारायणी नदी; कई गांव जलमग्न

Kushinagar Flood: कुशीनगर में कई गांव पानी में डूबे हुए हैं। नाराणयी नदी के उस पार फंसे 60 लोगों को एनडीआरएफ ने रेस्क्यू किया है। बाढ़ के हालात का जायजा लेने के लिए डीएम, एसपी और विधायक पहुंचे और गांव का दौरा किया।

कुशीनगर में डीएम, एसपी और विधायक गांव का दौरा करने पहुंचे

मुख्य बातें
  • बाढ़ की चपेट में कई गांव, जनजीवन प्रभावित
  • घर, स्कूल और हॉस्पिटल में भरा पानी
  • नेपाल ने नारायणी नदी में छोड़ा 4.4 क्यूसेक पानी

Kushinagar Flood: उत्तर प्रदेश के कुशीनगर में बाढ़ कहर बरपा रही है। यहां खेत, घर, स्कूल से लेकर हॉस्पिटल तक सब पानी में डूबे हुए हैं। नारायणी नदी भी उफान पर है और नेपाल से भी पानी छोड़ा गया है। कुशीनगर के खड्डा थाना के नारायणी नदी के उस पार शिवपुर, हरिहरपुर, मारिचहवा, नारायणपुर गांव पानी मे डूब गए हैं। इन गांवों का दौरा करने के लिए डीएम उमेश मिश्र, एसपी धवल जायसवाल और विधायक विवेकानंद पांडेय ट्रैक्टर पर सवार होकर पहुंचे। जहां उन्होंने बाढ़ के हालात का जायजा लिया और पीडितों का हाल जाना।

NDRF ने किया लोगों को रेस्क्यू

नेपाल ने 4.4 क्यूसेक पानी छोड़ा है, जिससे नारायणी नदी का जलस्तर और बढ़ गया है। सड़कों और घरों में पानी भर गया है। बाढ़ के कारण नारायणी नदी के दूसरी पार करीब 60 लोग फंसे हुए थे। इन लोगों को NDRF की टीम ने रेस्क्यू कर लिया है। यहां पुलिस चौकी और अस्पताल सब पानी-पानी हो गया है। गांव में एडीएम वैभव मिश्र सहित स्थानीय प्रशासन कैम्प कर रहे हैं।

End Of Feed