Weather Update Today: हांड़ कंपा देने वाली ठंड से कांप रहा उत्तर भारत, कोहरे की भी मार, ट्रेनें लेट, सौ से ज्यादा फ्लाइट प्रभावित
Weather Updated Today News: ठंड की मार की वजह से 16 जनवरी तक पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़, दिल्ली और उत्तर प्रदेश के कई हिस्सों में रात और सुबह के कुछ घंटों में घने से बहुत घना कोहरा रहने की उम्मीद है।



उत्तर भारत में अगले 4-5 दिनों के दौरान घने से बहुत घना कोहरा जारी रहने की संभावना
Cold Weather Updated News: कड़कड़ाती ठंड की चपेट में समूचा उत्तर भारत है और भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने संडे को कहा कि उत्तर भारत में अगले 4-5 दिनों के दौरान घने से बहुत घना कोहरा जारी रहने की संभावना है, दिल्ली का न्यूनतम तापमान औसत से चार डिग्री कम रहा वहीं श्रीनगर में तापमान शून्य से 4.2 डिग्री सेल्सियस चला गया है।
आईएमडी का कहना है कि 16 जनवरी तक पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़ और दिल्ली के कुछ हिस्सों में शीतलहर जारी रहने की संभावना है। मौसम पूर्वानुमान एजेंसी अपने दैनिक बुलेटिन में कहा, पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़, दिल्ली, उत्तर प्रदेश के अधिकांश हिस्सों में न्यूनतम तापमान 3-7 डिग्री सेल्सियस और दक्षिण राजस्थान, मध्य प्रदेश, बिहार और झारखंड के कई हिस्सों में 8-10 डिग्री सेल्सियस के बीच है। आईएमडी ने कहा, उत्तर-पश्चिम और उससे सटे पूर्वी भारत के कई हिस्सों में ये सामान्य से 1 से 4 डिग्री सेल्सियस नीचे हैं।
16 जनवरी की रात और 17 जनवरी की सुबह घना कोहरा जारी रहेगा
कुछ हिस्सों के अलग-अलग इलाकों में 16 जनवरी की रात और 17 जनवरी की सुबह घना कोहरा जारी रहेगा। आईएमडी ने रविवार और 16 जनवरी के दौरान जम्मू डिवीजन, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड के अलग-अलग हिस्सों में रात व सुबह के कुछ घंटों में घने से बहुत घने कोहरे की स्थिति बनी रहने की संभावना जताई है।
पूरे देश में करीब 100 विमानों ने देर से उड़ान भरी
घने कोहरे के कारण दिल्ली में कुछ विमान सहित पूरे देश में करीब 100 विमानों ने देर से उड़ान भरी वहीं उत्तर प्रदेश के कुछ हिस्सों में 15 जनवरी तक बेहद ठंडा दिन रहने की उम्मीद है, जिससे लोगों को कड़ाके की ठंड का अनुभव होगा। 16 जनवरी को भी अलग-अलग हिस्सों में कड़ाके की ठंड बनी रहेगी, आईएमडी ने यह भी भविष्यवाणी की है कि 15 जनवरी तक उत्तर प्रदेश और उत्तरी राजस्थान के अलग-अलग हिस्सों में शीतलहर की स्थिति होने की संभावना है, जबकि उत्तर पश्चिम भारत में 15 जनवरी तक कड़ाके की ठंड रहने की उम्मीद है।
दिल्ली का न्यूनतम तापमान रविवार को 3.5 डिग्री सेल्सियस तक गिर गया
दिल्ली का न्यूनतम तापमान रविवार को 3.5 डिग्री सेल्सियस तक गिर गया, जो इस सर्दी का सबसे कम तापमान है, हालांकि राजधानी की वायु गुणवत्ता और गिरकर 'गंभीर' श्रेणी में पहुंच गई है। भारत मौसम विज्ञान विभाग के आंकड़ों से यह जानकारी मिली, आईएमडी ने कहा कि अगले दो दिनों में घने से बहुत घने कोहरे की संभावना है। आईएमडी ने कहा कि 16 जनवरी तक पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़, दिल्ली और उत्तर प्रदेश के कई हिस्सों में रात और सुबह के कुछ घंटों में घने से बहुत घना कोहरा रहने की उम्मीद है।
दिल्ली के स्कूलों में कक्षाएं सुबह नौ बजे से शुरू होंगी
ठंड के मौसम के मद्देनजर दिल्ली के स्कूल सुबह नौ बजे से कक्षाएं शुरू करेंगे। दिल्ली सरकार के शिक्षा निदेशालय के रविवार के एक परिपत्र में यह सूचना दी।डीओई ने स्कूलों को शाम पांच बजे के बाद कक्षाएं आयोजित नहीं करने का निर्देश दिया है। राष्ट्रीय राजधानी रविवार को भी कड़ाके की ठंड की चपेट में रही, क्योंकि न्यूनतम तापमान गिरकर 3.5 डिग्री सेल्सियस पर पहुंच गया-जो इस सर्दी का सबसे कम तापमान है। शहर के कई हिस्सों में घना कोहरा छाया रहा। परिपत्र में कहा गया, 'यह निर्देश दिया जाता है कि सरकारी और निजी स्कूलों के सभी छात्र 15 जनवरी (सोमवार) से प्रत्यक्ष रूप से आयोजित कक्षाओं में शामिल होंगे। इसमें नर्सरी, केजी और प्राथमिक कक्षाएं भी शामिल हैं।'
झेलम नदी का जलस्तर सबसे निचले स्तर पर पहुंच गया
कश्मीर में शुष्क मौसम का दौर जारी रहने की वजह से झेलम नदी का जलस्तर सबसे निचले स्तर पर पहुंच गया है। अधिकारियों ने रविवार को यह जानकारी दी।अधिकारियों के मुताबिक, ''झेलम नदी रविवार सुबह संगम (अनंतनाग जिला) में -0.75 फुट और अशाम (बांदीपोरा जिला) में -0.86 फुट पर बह रही थी। यह नदी का सबसे निचला जल स्तर है।''अधिकारियों ने बताया कि नदी का जलस्तर संगम में नवंबर 2017 में इस स्तर पर पहुंचा था।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | देश (india News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
मैं 'Times Now नवभारत' Digital में Assistant Editor के रूप में सेवाएं दे रहा हूं, 'न्यूज़ की दुनि...और देखें
छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के घर CBI की दबिश, रायपुर और भिलाई में भी बड़ी कार्रवाई
ओडिशा विधानसभा से 12 विधायकों का क्यों हुआ निलंबन? सड़कों पर प्रदर्शन जारी; कांग्रेस ने सरकार को बताया तानाशाह
Bihar News: उद्योग मंत्री नीतीश मिश्रा ने बिहटा के औद्योगिक क्षेत्र में चार इकाइयों का किया उद्घाटन
संभल के सांसद की फिर बढ़ी मुश्किलें, पुलिस ने दिया नोटिस; जानें आखिर क्या है माजरा
आज की ताजा खबर 26 मार्च, 2025 Live: बिहार में पांच नक्सली गिरफ्तार, सोनू सूद की पत्नी और उनके दो रिश्तेदार सड़क हादसे में घायल; पढ़ें हर मुख्य समाचार सबसे पहले
छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के घर CBI की दबिश, रायपुर और भिलाई में भी बड़ी कार्रवाई
Ghaziabad: तंदूर में थूककर रोटी बनाने का वीडियो वायरल, आरोपी शावेज को पुलिस ने किया गिरफ्तार
पिथौरागढ़ से ही पहुंच सकेंगे Kailash Mansarovar, नए रूट को लेकर जान लें ये खबर
Gold-Silver Price Today 26 March 2025: 87700 के पार पहुंचे सोने के रेट, चांदी 98000 के करीब, चेक करें अपने शहर के रेट
IPL 2025, RR vs KKR Dream11 Prediction: राजस्थान रॉयल्स और कोलकाता नाइटराइडर्स के बीच मुकाबले से पहले यहां देखें अपनी पसंदीदा ड्रीम-11 टीम
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited