Rajasthan Accident:श्रीगंगानगर में जानलेवा बना कोहरा, गंग नहर में गिरी कार 3 युवकों की दर्दनाक मौत

rajasthan Gangnahar accident:राजस्थान के श्रीगंगानगर जिले में शनिवार देर रात कोहरे के चलते एक कार गंगनहर में गिर गई जहां कार में बैठे तीन लोगों की मौत हो गई।

प्रतीकात्मक फोटो

मुख्य बातें
  1. गंगनहर से एक व्यक्ति के शव को देर रात निकाला गया
  2. दो व्यक्तियों के शव को संडे सुबह निकाला गया
  3. पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया

राजस्थान से एक भयानक एक्सीडेंट की खबर सामने आई, गौर हो शीतलहर के प्रकोप से राज्य के अधिकांश जिले जूझ रहे हैं, जिसके चलते कोहरा भी पसरा हुआ है, ये हादसा भी कोहरे की मार के चलते सामने आया है, ये एक्सीडेंट श्रीगंगानगर जिले में शनिवार देर रात सामने आया है, बताते हैं कि

संबंधित खबरें

एक कार के गंगनहर में गिरने से कार में बैठे तीनों किसानों की मौत हो गई है।

संबंधित खबरें

जब तक कार को बाहर निकाला जाता तब तक तीनों की मौत चुकी थी, मृतकों में 28 साल का सुरजीत सिंह कुम्हार, 29 साल का संजय, 30 साल का रविंद्र बिश्नोई सवार थे, चीख-पुकार मचने पर पर वहां मौजूद एक व्यक्ति ने संजय को निकाला, फिर उसे अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

संबंधित खबरें
End Of Feed