तिरुपति लड्डू मामला: चर्बी मिलाने के आरोपों ने पकड़ा तूल, खाद्य मंत्री बोले- होनी चाहिए विस्तृत जांच, गिरिराज बोले- दोषियों को फांसी दो
खाद्य मंत्री ने कहा कि इस मामले की विस्तृत जांच होनी चाहिए और जो भी दोषी पाया जाए, उसे सजा मिलनी चाहिए। उधर, बीजेपी सांसद गिरिराज सिंह ने कहा कि जो लोग मुख्य दोषी हैं, उन्हें फांसी की सजा मिलनी चाहिए।
प्रह्लाद जोशी
Tirupati Balaji laddu Vivad: तिरुपति लड्डू मामला में एनिमल फैट की मौजूदगी के आरोपों ने तूल पकड़ लिया है। इसे लेकर आज खाद्य मंत्री प्रह्लाद जोशी का भी बयान आया। जोशी ने कहा कि इस मामले की विस्तृत जांच होनी चाहिए और जो भी दोषी पाया जाए, उसे सजा मिलनी चाहिए। मंत्री ने कहा, आंध्र प्रदेश के वर्तमान मुख्यमंत्री ने जो कहा है वह बहुत गंभीर और चिंताजनक मुद्दा है क्योंकि लोगों की आस्था इससे गहराई से जुड़ी हुई है। एक विस्तृत जांच की जानी चाहिए और जो भी दोषी पाया जाए उसे तदनुसार दंडित किया जाना चाहिए।
गिरिराज बोले- मिलनी फांसी की सजा
वहीं, बीजेपी सांसद गिरिराज सिंह ने भी इस मामले को लेकर गहरी नाराजगी जताई। गिरिराज ने कहा, मुझे लगता है कि तिरुपति प्रसादम मामले में सीबीआई जांच की जरूरत है। प्रसादम में इस्तेमाल होने वाले घी पर कितना पैसा खर्च हुआ, इसकी जांच सीबीआई को करनी चाहिए. हिंदू धर्म के खिलाफ साजिश का दूसरा पहलू भी है। क्या हिंदू धर्म को खत्म करने की साजिश की गई, इसकी जांच की जाए। जो लोग मुख्य दोषी हैं, उन्हें फांसी की सजा मिलनी चाहिए।
सीएम नायडू बोले, जिम्मेदार लोगों के खिलाफ कार्रवाई शुरू
वहीं सीएम नायडू ने भी इसे लेकर सख्त रवैया अपनाया है। नायडू ने कहा, मुझे लैब से जो रिपोर्ट मिली है उससे स्पष्ट है कि प्रसाद की गुणवत्ता के साथ समझौता किया गया, उसमें अपवित्र वस्तुओं की मिलावट की बात सामने आई है। इन सबके लिए जिम्मेदार लोगों के खिलाफ कार्रवाई शुरू हो गई है, कुछ को काम से हटा भी दिया गया है। प्रसाद की पवित्रता का पूरा ध्यान रखते हुए अब शुद्ध घी इस्तेमाल किया जा रहा है। श्रद्धालु भी इस कार्यवाही से संतुष्ट हैं। इस सिलसिले में और भी जांच की जा रही है, सुबूत जुटाए जा रहे हैं। इस अनियमियता में जो भी शामिल पाया गया उसके खिलाफ कठोर एक्शन लिया जाएगा।
वेंकटेश्वर स्वामी मंदिर को अपवित्र किया गया
एन चंद्रबाबू नायडू ने आरोप लगाया कि वाईएसआरसीपी के नेतृत्व वाली पूर्ववर्ती सरकार ने तिरुमला स्थित विश्व प्रसिद्ध श्री वेंकटेश्वर स्वामी मंदिर को अपवित्र किया। मुख्यमंत्री ने आरोप लगाया कि वाई एस जगन मोहन रेड्डी के नेतृत्व वाली पिछली सरकार के दौरान तिरुमला के श्रद्धालुओं को घटिया भोजन परोसा गया, जिससे न केवल इसकी पवित्रता को ठेस पहुंची, बल्कि श्रद्धालुओं की भावनाओं को भी ठेस पहुंची है। नायडू ने एक बयान में कहा कि प्रसादम बनाने के लिए घटिया सामग्री का इस्तेमाल किए जाने के सबूत मिलने के बाद, हम इसके लिए जिम्मेदार लोगों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करेंगे।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | देश (india News) और बजट 2024 (Union Budget 2024) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
करीब 18 वर्षों से पत्रकारिता के पेशे से जुड़ा हुआ हूं। इस दौरान प्रिंट, टेलीविजन और डिजिटल का अनुभव हासिल किया। कई मीडिया संस्थानों में मिले अनुभव ने ...और देखें
Maharashtra: धनंजय मुंडे को झटका, महाराष्ट्र में प्रभारी मंत्रियों की सूची में नहीं मिली जगह
Mann Ki Baat: साल 2025 की पहली 'मन की बात' 19 जनवरी को करेंगे पीएम मोदी
Punjab State Lohri Makar Sankranti Bumper Lottery 2025 Winners: किसने जीता पंजाब लॉटरी का पहला बंपर इनाम, देखिए वो टिकट नंबर, जिसपर लगा जैकपॉट
Nagaland State Lottery Result Today 8 PM 2025 LIVE: आ गया नागालैंड स्टेट लॉटरी का रिजल्ट, जानिए किसे लगा जैकपॉट, कौन बड़ा करोड़पति
महाकुंभ की व्यवस्था देख CM योगी का मुरीद हुआ विदेशी नागरिक; रैन बसेरा को लेकर कही ये बात
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited