तिरुपति लड्डू मामला: चर्बी मिलाने के आरोपों ने पकड़ा तूल, खाद्य मंत्री बोले- होनी चाहिए विस्तृत जांच, गिरिराज बोले- दोषियों को फांसी दो

खाद्य मंत्री ने कहा कि इस मामले की विस्तृत जांच होनी चाहिए और जो भी दोषी पाया जाए, उसे सजा मिलनी चाहिए। उधर, बीजेपी सांसद गिरिराज सिंह ने कहा कि जो लोग मुख्य दोषी हैं, उन्हें फांसी की सजा मिलनी चाहिए।

प्रह्लाद जोशी

Tirupati Balaji laddu Vivad: तिरुपति लड्डू मामला में एनिमल फैट की मौजूदगी के आरोपों ने तूल पकड़ लिया है। इसे लेकर आज खाद्य मंत्री प्रह्लाद जोशी का भी बयान आया। जोशी ने कहा कि इस मामले की विस्तृत जांच होनी चाहिए और जो भी दोषी पाया जाए, उसे सजा मिलनी चाहिए। मंत्री ने कहा, आंध्र प्रदेश के वर्तमान मुख्यमंत्री ने जो कहा है वह बहुत गंभीर और चिंताजनक मुद्दा है क्योंकि लोगों की आस्था इससे गहराई से जुड़ी हुई है। एक विस्तृत जांच की जानी चाहिए और जो भी दोषी पाया जाए उसे तदनुसार दंडित किया जाना चाहिए।

गिरिराज बोले- मिलनी फांसी की सजा

वहीं, बीजेपी सांसद गिरिराज सिंह ने भी इस मामले को लेकर गहरी नाराजगी जताई। गिरिराज ने कहा, मुझे लगता है कि तिरुपति प्रसादम मामले में सीबीआई जांच की जरूरत है। प्रसादम में इस्तेमाल होने वाले घी पर कितना पैसा खर्च हुआ, इसकी जांच सीबीआई को करनी चाहिए. हिंदू धर्म के खिलाफ साजिश का दूसरा पहलू भी है। क्या हिंदू धर्म को खत्म करने की साजिश की गई, इसकी जांच की जाए। जो लोग मुख्य दोषी हैं, उन्हें फांसी की सजा मिलनी चाहिए।

सीएम नायडू बोले, जिम्मेदार लोगों के खिलाफ कार्रवाई शुरू

वहीं सीएम नायडू ने भी इसे लेकर सख्त रवैया अपनाया है। नायडू ने कहा, मुझे लैब से जो रिपोर्ट मिली है उससे स्पष्ट है कि प्रसाद की गुणवत्ता के साथ समझौता किया गया, उसमें अपवित्र वस्तुओं की मिलावट की बात सामने आई है। इन सबके लिए जिम्मेदार लोगों के खिलाफ कार्रवाई शुरू हो गई है, कुछ को काम से हटा भी दिया गया है। प्रसाद की पवित्रता का पूरा ध्यान रखते हुए अब शुद्ध घी इस्तेमाल किया जा रहा है। श्रद्धालु भी इस कार्यवाही से संतुष्ट हैं। इस सिलसिले में और भी जांच की जा रही है, सुबूत जुटाए जा रहे हैं। इस अनियमियता में जो भी शामिल पाया गया उसके खिलाफ कठोर एक्शन लिया जाएगा।

End Of Feed