Republic Day 2025: गणतंत्र दिवस परेड में पहली बार दिखेगी सेना के तीनों अंगों की संयुक्त झांकी
Republic Day 2025: रक्षा मंत्रालय के अनुसार, सेना के तीनों अंगों की संयुक्त झांकी में स्वदेशी अर्जुन युद्ध टैंक, तेजस लड़ाकू विमान और उन्नत हल्के हेलीकॉप्टर के साथ जमीन, जल और हवा में समकालिक अभियान के रूप में युद्ध की स्थिति का परिदृश्य प्रदर्शित किया जाएगा।
पहली बार दिखेगी सेना के तीनों अंगों की संयुक्त झांकी (फाइल फोटो)
Republic Day 2025: गणतंत्र दिवस समारोह से पूर्व गुरुवार को फुल ड्रेस रिहर्सल आयोजित की जाएगी। इस वर्ष पहली बार सेना के तीनों अंगों, थल सेना, नौसेना और वायु सेना की एक संयुक्त झांकी प्रस्तुत की जा रही है। तीनों सेनाओं की यह संयुक्त झांकी जल-थल-आकाश में सशस्त्र बलों के बेहतर समन्वय, संयुक्तता और एकीकरण का प्रतीक है। यह झांकी एक युद्धक्षेत्र परिदृश्य को प्रदर्शित करेगी। युद्धक्षेत्र में थल सेना का स्वदेशी मुख्य युद्धक अर्जुन टैंक, वायुसेना का तेजस एमकेआईआई लड़ाकू विमान, उन्नत हल्के हेलीकॉप्टर, नौसेना का विध्वंसक आईएनएस विशाखापत्तनम और दूर से संचालित विमान एक साथ जमीन, पानी और हवा में एक सिंक्रोनाइज ऑपरेशन का प्रदर्शन करते हुए दिखाई देंगे। यह संयुक्त झांकी युद्ध क्षेत्र में भारतीय सेनाओं के तालमेल को दर्शाती है।
ये भी पढ़ें- DRDO को मिली बड़ी सफलता, हाइपरसोनिक मिसाइलों के लिए ‘स्क्रैमजेट इंजन' का जमीनी परीक्षण किया
पहली बार निकलेगी ऐसा झांकी
संयुक्तता और एकीकरण की भावना को प्रदर्शित करते हुए 26 जनवरी को 76वें गणतंत्र दिवस परेड के दौरान पहली बार त्रि-सेवाओं की यह झांकी कर्तव्य पथ पर निकलेगी। 'सशक्त और सुरक्षित भारत' विषय के साथ, झांकी वैचारिक प्रदर्शन करेगी। यह झांकी सशस्त्र बलों में संयुक्तता और एकीकरण के लिए दृष्टिकोण, राष्ट्रीय सुरक्षा और परिचालन उत्कृष्टता सुनिश्चित करने का उदाहरण पेश करेगी।
क्या-क्या होगा झांकी में
इस संयुक्त झांकी में तीनों सेनाओं के बीच नेटवर्किंग और संचार की सुविधा प्रदान करने वाले एक संयुक्त संचालन कक्ष को दर्शाया जाएगा। यह मंच रक्षा क्षेत्र में 'आत्मनिर्भरता' हासिल करने के दृष्टिकोण का उदाहरण देता है। रक्षा मंत्रालय में 2025 को 'सुधार का वर्ष' घोषित किया गया है। संयुक्तता और एकता सैन्य मामलों के विभाग को आवंटित अधिदेश के मूल में है। इन्हें समकालीन और भविष्य के संघर्षों में सशस्त्र बलों की युद्ध क्षमता को अधिकतम करने की दिशा में महत्वपूर्ण निर्माण खंडों के रूप में पहचाना जाता है।
क्या होगा फायदा
मुख्यालय, इंटीग्रेटेड डिफेंस स्टाफ ने सुधारों को सही दिशा में ले जाने के लिए त्रि-सेवा (आर्मी, नेवी और एयरफोर्स) के बीच तालमेल की दिशा में केंद्रित कार्रवाई की है। तीनों सेनाओं के बीच तालमेल से प्रेरित संयुक्तता और एकीकरण की दिशा में यह विकास, राष्ट्रीय हितों की सुरक्षा में साझा जिम्मेदारी और एकीकृत कार्रवाई की संस्कृति को बढ़ावा देगा। साथ ही देश की सैन्य क्षमताओं में उल्लेखनीय वृद्धि करेगा।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। देश (India News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
पिछले 10 सालों से पत्रकारिता के क्षेत्र में काम करते हुए खोजी पत्रकारिता और डिजिटल मीडिया के क्षेत्र में एक अपनी समझ विकसित की है। जिसमें कई सीनियर सं...और देखें
कर्नाटक एक्सप्रेस के चालक को क्यों नहीं दिखी पटरी पर यात्रियों की भीड़, कारण का चल गया पता
Republic Day 2025: अद्भुत दिखेगा कर्तव्य पथ; 16 राज्य बिखेरेंगे चमक; 76वें गणतंत्र दिवस पर ऐसा दिखेगा 'स्वर्णिम भारत'
न्यायपालिका तक पहुंच को हथियार बनाया जा रहा है, व्हिप से लगता है स्वतंत्रता पर अंकुश: धनखड़
आग की खबर सुनते ही पुष्पक एक्सप्रेस से कूदने लगे यात्री, दूसरी तरफ से आ रही कर्नाटक एक्सप्रेस ने रौंदा; 11 की मौत
मणिपुर JDU प्रदेश अध्यक्ष पर गिरी गाज, NDA से अलग होने का जारी किया था पत्र, नीतीश कुमार ने पद से दिया हटा
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited