Republic Day 2025: गणतंत्र दिवस परेड में पहली बार दिखेगी सेना के तीनों अंगों की संयुक्त झांकी

Republic Day 2025: रक्षा मंत्रालय के अनुसार, सेना के तीनों अंगों की संयुक्त झांकी में स्वदेशी अर्जुन युद्ध टैंक, तेजस लड़ाकू विमान और उन्नत हल्के हेलीकॉप्टर के साथ जमीन, जल और हवा में समकालिक अभियान के रूप में युद्ध की स्थिति का परिदृश्य प्रदर्शित किया जाएगा।

पहली बार दिखेगी सेना के तीनों अंगों की संयुक्त झांकी (फाइल फोटो)

Republic Day 2025: गणतंत्र दिवस समारोह से पूर्व गुरुवार को फुल ड्रेस रिहर्सल आयोजित की जाएगी। इस वर्ष पहली बार सेना के तीनों अंगों, थल सेना, नौसेना और वायु सेना की एक संयुक्त झांकी प्रस्तुत की जा रही है। तीनों सेनाओं की यह संयुक्त झांकी जल-थल-आकाश में सशस्त्र बलों के बेहतर समन्वय, संयुक्तता और एकीकरण का प्रतीक है। यह झांकी एक युद्धक्षेत्र परिदृश्य को प्रदर्शित करेगी। युद्धक्षेत्र में थल सेना का स्वदेशी मुख्य युद्धक अर्जुन टैंक, वायुसेना का तेजस एमकेआईआई लड़ाकू विमान, उन्नत हल्के हेलीकॉप्टर, नौसेना का विध्वंसक आईएनएस विशाखापत्तनम और दूर से संचालित विमान एक साथ जमीन, पानी और हवा में एक सिंक्रोनाइज ऑपरेशन का प्रदर्शन करते हुए दिखाई देंगे। यह संयुक्त झांकी युद्ध क्षेत्र में भारतीय सेनाओं के तालमेल को दर्शाती है।

पहली बार निकलेगी ऐसा झांकी

संयुक्तता और एकीकरण की भावना को प्रदर्शित करते हुए 26 जनवरी को 76वें गणतंत्र दिवस परेड के दौरान पहली बार त्रि-सेवाओं की यह झांकी कर्तव्य पथ पर निकलेगी। 'सशक्त और सुरक्षित भारत' विषय के साथ, झांकी वैचारिक प्रदर्शन करेगी। यह झांकी सशस्त्र बलों में संयुक्तता और एकीकरण के लिए दृष्टिकोण, राष्ट्रीय सुरक्षा और परिचालन उत्कृष्टता सुनिश्चित करने का उदाहरण पेश करेगी।

End Of Feed