अपने शो में बड़ी-बड़ी हस्तियों को बुलाने वाले कपिल शर्मा पहुंचे इस शख्स के शो में...'क्या आपने कभी सोचा था'

जो कपिल शर्मा अपने शो में मशहूर हस्तियों को बुलाते हैं, वह खुद ऐसे शख्स के शो में पहुंचे जो आज के दौर का नंबर वन मोटिवेशनल यूट्यूबर है।

संदीप माहेश्वरी के शो में पहुंचे कपिल शर्मा (Credit: Sandeep Maheshwari YouTube Channel)

Kapil Sharma in Sandeep Maheshwari Show: आज के दौर में कपिल शर्मा देश के नंबर 1 कॉमेडियन हैं और शो कॉमेडी नाइट के जरिये कई सालों के दर्शकों का दिल जीत रहे हैं। कपिल अपने शो में एक से बढ़कर एक हस्तियों को बुलाते हैं और यहां जमकर मस्ती होती है। कपिल के इस शो में बड़ी फिल्मों का प्रचार किया जाता है और माहौल खुशनुमा बन जाता है। कपिल अपने शो में अपने मेहमानों से एक सवाल जरूर दागते हैं, क्या आपने कभी सोचा था कि आप एक दिन इस शो में आएंगे। उनके ऐसा कहते ही ठहाकों की गूंज सुनाई पड़ती है।

संदीप माहेश्वरी के शो में पहुंचे कपिलजो कपिल शर्मा अपने शो में मशहूर हस्तियों को बुलाते हैं, वह खुद ऐसे शख्स के शो में पहुंचे जो आज के दौर का नंबर वन मोटिवेशनल यूट्यूबर है। जी हां, हम बात कर रहे हैं संदीप माहेश्वरी की जो इन दिनों अपने शो में मशहूर यूट्यूबर और दूसरे सितारों को बुलाते हैं जिन्होंने अपने दम पर शोहरत और दौलत कमाई है। संदीप के शो में पहुंचे कपिल का जबरदस्त स्वागत हुआ। लोगों ने कपिल-कपिल के नारे लगाने शुरू कर दिया। इसके बाद कपिल ने अपनी हाजिरजवाबी से माहौल बना दिया। उनसे यहां मौजूद लोगों ने खूब सवाल पूछे और कपिल ने अपने ही अंदाज में इसका जवाब भी दिया।

संदीप ने दागा सवाल, क्या आपने कभी सोचा था कि...

कपिल ने सबसे पहले संदीप माहेश्वरी से पूछा, मैं तो सोच रहा था कि आप कभी मेरे शो में आएंगे, इस पर संदीप ने कहा- एक ही बात है। इसके बाद संदीप ने सबसे जोरदार सवाल दागा। संदीप ने उनसे कहा- आपने 10 साल पहले अपना शो शुरू किया था और जबरदस्त कामयाबी हासिल की, तो क्या आपने कभी सोचा था कि एक दिन आप कभी मेरे शो में आएंगे...उनके इस सवाल पर सबसे अधिक शोर मचा, जमकर ठहाके लगे। कपिल भी मुस्कराने से खुद को रोक नहीं सके। इसके बाद कपिल से सवाल जवाबों का दौर शुरू हुआ और लोगों ने उनके कई सवाल करने के साथ सफलता के टिप्स भी लिए।

कपिल ने की संदीप की जमकर तारीफ

कपिल ने संदीप के सवाल पर कहा, मैं आपके शो देखता रहता हूं, आप लोगों को बहुत मोटिवेट कर रहे हैं। मैंने तीन महीने के लिए शो बनाया था, और आज 10 साल हो गए। लोगों का प्यार है। एक दर्शक ने सवाल किया कि आप कॉमेडी के अंदाज में कैसे लोगों को मोटिवेट करेंगे। इस पर कपिल ने कहा कि इस अंदाज में संदीप जी से अच्छा कौन मोटिवेट कर सकता है। मैंने इनके वीडियो देखे हैं कि ये कैसे लोगों को हंसाते-हंसाते मोटिवेट करते हैं और इसीलिए इनके वीडियो लोगों को इतने पंसद आते हैं।

End Of Feed